Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आज बुधवार को हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। जिला परिषद की साधारण सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तृतीय के तहत डीआरआरपी, केंडीडेट रोड़, सीयूपीसीएल के तहत करवाए जाने वाले उन्नयन कार्यों पर चर्चा की गई।

 

 

इसी प्रकार आयोजना समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान एवं अन्य उपस्थित रहे।

टीकाकरण महाअभियान में हजारों लोगों ने लगवाया टीका, जांचे गये सभी 88 सैम्पल नेगेटिव

जिले में आज बुधवार को जांचे गए सभी 88 कोरोना सैम्पल नेगेटिव आये हैं। वर्तमान में जिले में 1 ही एक्टिव केस है जो होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। बुधवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया गया।

 

 

इसके अन्तर्गत 333 टीकाकरण केन्द्रों पर हजारों पात्रों ने टीका लगवाया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन की पालना करें। मास्क लगाए, दो गज की दूरी का पालन करें। 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर अवश्य लगवाएं।

 

General meeting of Zilla Parishad held in sawai madhopur

 

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के मामले में 8 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत

गत 27 सितम्बर को आकाशीय बिजली गिरने से छाण निवासी मोहनलाल सैनी एवं उसकी पुत्री नीरजा की मृत्यु हो गई थी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मोहनलाल सैनी की पत्नी को दोनों मामलों में 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एसडीआरएफ से स्वीकृत की है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रशासन गांवों के संग अभियान में विशेष योग्यजनों को चिन्हित और पंजीकृत कर अभियान के दौरान निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन, बस-पास, ऋण और पालनहार समेत राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के साथ ही कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र ने बताया कि इसके लिये ई-मित्र पर जाकर विशेष योग्यजन को अपनी एसएसओ आईडी से पंजीयन करवाना है। जिसकी पहले से एसएसओ आईडी नहीं है, उसकी आईडी क्रियेट की जायेगी। इसके लिये एक भी पैसा नहीं देना है। इसके लिये राज्य सरकार प्रति पंजीयन 30 रूपये ई-मित्र संचालक को देगी।

 

 

पंजीयन के बाद सम्बंधित राजकीय अस्पतालों में प्रमाणीकरण होगा। स्पष्ट या दृश्य दिव्यांगता का प्रमाणीकरण कैम्प में ही होगा। इनमें से जिनकी जांच कैम्प में नहीं हो सकती, उन्हें यथासम्भव एम्बुलेंस से निकट के अस्पताल में भिजवाकर उसी दिन प्रमाण पत्र जारी करवाया जायेगा। शेष को निश्चित तिथि और स्थान की सूचना दे दी जायेगी। अस्थि दिव्यांगता वाले मामलों में से पोलियो करेक्शन वाले मामले चिन्हित कर ऑपरेशन के लिये बुलाया जायेगा। कॉकलियर( श्रवण यंत्र) की आवश्यकता वाले 5 साल से कम आयु के बच्चे चिन्हित कर एसएमएस, जयपुर  और एमडीएम जोधपुर अस्पताल को इम्पलांट के रैफर किये जायेंगे।

 

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में भारत सरकार की यू.डी.आई.डी. योजना अन्तर्गत विशेष योग्यजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड भी जारी किये जायेंगे। उन्हें पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार आदि योजनाओं से लाभान्वित करवाया जायेगा। जिन विशेष योग्यजन व्यक्तियों के पास निःशक्तता प्रमाण पत्र उपलब्ध है उन विशेष योग्यजन व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं यथा-पेंशन, पालनहार, आस्था कार्ड और बस-पास आदि से लाभान्वित करवाया जाये।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version