Saturday , 6 July 2024
Breaking News

मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-मुंबई मार्ग हुआ ठप

आज रविवार सुबह भिलाई से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी वृंदावन और आझई के बीच पटरी से उतर गई। अपरूट की इस मालगाड़ी के चार डिब्बे डाउन रूट तक पहुंच गए। खंभा और ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण दिल्ली-मुंबई मार्ग पर ट्रेन संचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रूट बदलकर गुजारा गया। दुर्घटना की जांच की कमेटी बना दी गई है।

goods train derailed in Mathura, Delhi-Mumbai railway route effect

ये घटना सुबह करीब 10 बजे की है। गाजियाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी छटीकरा के निकट खंभा नंबर 1408 के पास पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के चार डिब्बों में दो डिब्बे विद्युत खंभों से जा टकराए और डाउन रूट तक पहुंच गए। अप और डाउन रूट बाधित होते ही ट्रेनों को जहां के तहां सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। घटना की जानकारी होने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ब्रेक डाउन स्पेशल की सहायता से डिब्बों को हटाने और पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया। ओएचई और खंभों को भी दुरुस्त किया जाने लगा। देर रात तक मरम्मत कार्य जारी था।

दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। ट्रैक को सही करने का काम चल रहा है। पहले तीसरी लाइन शुरू कर यातायात बहाल किया जाएगा। देर रात तक तीनों ट्रैक शुरू कर दिए जाएंगे – एस के श्रीवास्तव (पीआरओ, रेल मंडल आगरा)

ये ट्रेनें हुई डायवर्ट:-

डाउन रूट:-

कोटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया अलवर-रेवाड़ी-दिल्ली

एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस वाया आगरा-मितावली-चिपियाना बुजुर्ग-दिल्ली

मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस वाया मथुरा जंक्शन-अलवर-रेवाडी

अप रूट:-

हजरत निजामुद्दीन-मडगांव, अमृतसर-नांदेड़, हजरत निजामु्द्दीन-एर्नाकुलम, नई दिल्ली-सिकंद्राबाद, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस को वाया चिपियाना बुजुर्ग-मितावली-आगरा होकर गुजारा।

नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को रेवाडी-अलवर सवाई माधोपुर होकर गुजारा गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version