नगर परिषद द्रारा आयोजित फुटपाथ एवं नगर परिषद परिसर में सदभावना मंडप भवन निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मानसिंह गुर्जर थे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संगीता बोहरा ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, उपसभापति दीपक सिंघल, जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र शर्मा, सद्भावना आर्चीटेक्ट सुनील शर्मा, अल्पसख्यक अधिकारी बी.एल.बैरबा मंचासीन थे।
सर्वप्रथम विधायक मानसिंह गुर्जर ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कर सदभावना मंडप भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत योजना अंतर्गत 2 करोड़ की लागत से फ़व्वारा चौक से सालोदा मोड़ की ओर मुख्य सड़क के दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़े टाइल्स से फुटपाथ बनकर तैयार होंगा। जिस पर पैदल चलने वाले यात्री आराम से बिना ट्राफिक के रूकावट के आवागमन कर सकेंगे। साथ ही 1.5 करोड़ की लागत से नगर परिषद परिसर में 3 मंजिला सद्भावना मंडप भवन का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति संगीता बोहरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद में इतना बड़ा कार्य विधायक महोदय की श्रेष्ठतम सोच व अथक मेहनत के कारण पूरा होंगा। जिसकी नींव आज रखी गई। अपने कीमती समय में से समय निकलकर पधारे सभी अतिथियों का, पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों को कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार भी प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी आर सी गुर्जर ने बताया कि मिट्ठू सिंह गुर्जर, रामसिंह खटाना, बाबूलाल सैकेट्री, कौशल बोहरा, राजेन्द्र जागिड़, कैलाश गुप्ता व अन्य कई लोग मौजूद रहे।
तथा मंच संचालन पस सदस्य घनश्याम शर्मा ने किया।