सवाई माधोपुर जिले में गुर्जर समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन के मद्देनज़र पूर्व में हुए आंदोलनों के अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सवाई माधोपुर जिला मजिस्ट्रेट डॉ.एस.पी.सिंह ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिले में धारा 144 लागू की है।
उन्होंने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिए है कि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से अथवा सामूहिक रूप से अपने साथ सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार के आग्नेयात्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बंदूक तथा अन्य धारधार हथियार तथा विधि द्वारा प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार आदि एवं अस्त्र लाठी आदि ना ही साथ लेकर चलेगा एवं ना ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा, ना ही उपयोग करेगा। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। वह व्यक्ति जो अतिवृद्ध या अपाहिज है वे लाठी का सहारा ले सकेंगे। साथ ही सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परंपरा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट रहेगी। यह आदेश उन व्यक्तियों पर जो राजकीय ड्यूटी के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है पर लागू नहीं होगा।
इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक अथवा किसी जाति/वर्ग/समुदाय विशेष को ठेस पहुंचाने वाले पोस्टर, पंपलेट या अन्य सामग्री का प्रकाशन एवं वितरण नहीं करेगा।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई वक्तव्य/संप्रेषण जिससे किसी जाति/वर्ग / समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे या सामुदायिक/सांप्रदायिक सद्भाव पर विपरीत प्रभाव पडे जारी नहीं करेगा। समाचार पत्रों के माध्यम से संदेश, दूरभाष संदेश मोबाइल संदेश, एसएमएस, ई मेल, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से किए गए इस प्रकार के संप्रेषण भी प्रतिबंधित होंगे। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ इस आदेश की अवहेलना मानते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आदेश में बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का रास्ता रोका जाना, रेल रोकना, सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करना, आमजन के जान व माल को क्षति पहुंचाना या नागरिकों के किसी वर्ग के मौलिक/संवेधानिक या विधिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगा।
कोई भी व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह अथवा संगठन कोई ऐसी गतिविधियां नहीं करेगा जिससे यातायात, आम आदमी की आवाजाही बाधित होती हो तथा ना ही ऐसी कोई गतिविधि करेगा जिससे आवश्यक सेवाएं जैसे विद्य़ुत, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा आदि प्रभावित होती हो।
किसी भी एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।
उक्त आंदोलन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एवं राजस्थान सरकार के गृह विभाग के पारित आदेशों से जारी दिशा निर्देशों की पूर्णतया पालना की जाएगी तथा किसी प्राकर का रास्ता रोका जाना, रेल रोकना, सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करना आमजन के जान व माल को क्षति पहुुंचना या नागरिकों के किसी वर्ग के मौलिक, संवैधानित या विधिक अधिकारों का उल्लंघन इत्यादिन नहीं करेगा।
सवाई माधोपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के क्षेत्राधिकार में कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान प्राधिकृत अधिकारी से पूर्व अनुमति लिए बिना सार्वजनिक स्थल पर सभा नहीं करेंगें एवं जुलूस नहीं निकालेंगे। किंतु यह प्रतिबंध विवाह समारोह तथा शवयात्रा के लिए लागू नहीं होगा।
आदेश में यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य किसी को सेवन करवाएगा अथवा न ही मदिरा सेवन हेतु दुष्प्रेेरित करेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा और न ही इस हेतु किसी को दुष्प्रेरित करेगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक प्रभावशील रहेगा।