Monday , 1 July 2024
Breaking News

छप्पर पोश मकान में आग लगने से सौ बकरियां व भैंसे जलकर मरी

बामनवास क्षेत्र के बाटोदा थानांतर्गत बाढ़ मोहनपुर गांव में गत गुरुवार की रात एक छप्परपोश मकान में आग के चलते 100 के लगभग बकरियां, 3 भैंस व तीन पाडे पाडी जलकर मरने की घटना सामने आई है। थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि पीड़ित बद्री माली निवासी बाढ़ मोहनपुर एक छप्परपोश बाड़ेनुमा मकान में रहता है। जहां दो तीन जनों के मवेशियों को एक साथ रखा जाता है। ग्रामवासियों के अनुसार छप्परपोश के ऊपर से विद्युत निगम की एलटी लाइन गुजर रही है।

 

 

विगत रात लाइन में हुई स्पार्किंग के बाद छप्परपोश में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व छप्परपोश को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। पीड़ित परिवार ने मकान से बाहर आकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। एकाएक लगी आग के बाद ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए कड़ाके की ठंड में भी आग को बुझाने की कवायद शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक छप्परपोश में बंधी सभी बकरे-बकरियां व भैंस आग की जद में आ चुकी थी। पीड़ित ने गुरुवार को ही कुछ मवेशी बेचे थे।

 

Hundred goats and buffaloes died due to fire in house in bamanwas

 

जिसके 70 हजार रूपये भी आग की भेंट चढ़ गए। आगजनी में घर का चारा-पानी, अनाज व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। रात के अंधेरे के बाद सुबह का भयावह दृश्य देखकर हर मानवीय हृदय क्षुब्ध सा नजर आया। दर्जनों की संख्या में मवेशियों के शव देखकर न केवल पीड़ित परिवार वरन हर व्यक्ति शोक में डूबा दिखाई दिया। छप्परपोश के प्रत्येक कोने में मवेशियों के जले हुए क्षत विक्षत शव दिखाई दे रहे थे जिन्हें देखकर पीड़ित परिवार के आंसू बहते नहीं रुक रहे थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

पीड़ित बद्री माली अपने दो अन्य साथियों के मवेशियों को चराकर अपनी आजीविका चलाता था। लेकिन आगजनी की घटना से उसका और उसके दोनों साथियों का सबकुछ जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद बामनवास प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की गुहार की है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी फोन पर पीड़ित परिवार से बात कर सरकार से उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया। इस दौरान डॉक्टर शिवराज मीणा व मेघराज मीणा सहित भाजपा के कई नेताओं ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सभी सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version