जिले में अवैध शराब बिक्री, वैध शराब की बिना अनुमत प्वांइट से बिक्री, कथित होम डिलिवरी, वाहन नंबर प्लेट पर नंबर न लिखे होने, प्लेट या वाहन बॉडी पर कहीं भी जाति, धर्म, संस्था, गांव, शहर का नाम लिखे होने पर अब कठोर कार्रवाई की जायेगी, इसके लिये सुनियोजित अभियान चलाया जायेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में सदस्यों को यह जानकारी दी। लगभग सभी सदस्यों ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर ने बताया कि वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अतिरिक्त कुछ भी अंकित करवाना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के कुछ महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रेफिक लाइट व्यवस्था शुरू करने के भी संकेत दिए। उल्लेखनीय है कि ‘‘हमारी लाडो’’ अभियान में जिला कलेक्टर के साथ संवाद के दौरान कुछ बेटियों ने शहर में इसकी आवश्यकता बताई थी। कलेक्टर इस सम्बंध में जल्द ही पुलिस, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरपरिषद और यूआईटी अधिकारियों की बैठक लेंगे।
बैठक में कुछ सदस्यों ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों में दुकानदारों, ठेला संचालकों द्वारा अस्थायी अतिक्रमण करने एवं ग्राहकों द्वारा घंटों तक सड़क पर ही वाहन पार्क कर देने से आये दिन होने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक, नगर परिषद आयुक्त, परिवहन अधिकारी तथा ट्रेफिक इंचार्ज की संयुक्त टीम बनाकर मौका देखने तथा सभी सम्बंधित लोगों से फीडबैक लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। बैठक में रूडिप द्वारा शहर की सडकों को खोदने के बाद सही तरीके से पुननिर्माण नहीं करवाने से मानूसन में जलभराव और कीचड़ होने की समस्या सामने आई। इस पर कलेक्टर ने रूडिप अधिशाषी अभियंता को मंगलवार को ही पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। रिपोर्ट में शहर के प्रत्येक मौहल्ले, सडक की लेटेस्ट अपडेट तथा एक्शन प्लान होगा। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, एसडीएम कपिल शर्मा, शिवचरण जाटव, असरार अहमद एडवोकेट,डॉ. नगेन्द्र शर्मा, महेश छाबड़ा, हारून पठान, मौ. अफजल रमेश चन्द्र पंसारी भी उपस्थित रहे।