Tuesday , 18 June 2024
Breaking News

आईएफडब्ल्यूजे ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा खुला पत्र 

प्रदेश के सबसे बड़े और सक्रिय पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के सभी सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा को एक खुला पत्र लिखा गया है। जिसका उद्देश्य छोटे दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्रों के साथ किये जा रहे अन्याय और सौतेले व्यवहार की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करने के लिये है। यह समाचार पत्र जिलों व तहसील स्तर तक वहां के निवासियों के दुख तकलीफ की समस्याओं के साथ साथ सरकारी उपलब्धियों को भी प्रकाशित करतें हैं। लेकिन सरकारी अधिकारी इन समाचार पत्रों के सम्पादकों की घोर अनदेखी करते हैं। वे लोग सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट व प्रेस वार्ताओं की सूचना तक नहीं देते है। विज्ञापन देना तो बहुत दूर की बात है। सरकार के जनसंपर्क विभाग की नीति है पत्रकारों का अधिस्वीकरण करना, लेकिन इस नीति का लाभ तहसील व जिला स्तरीय पत्रकारों को सरकार के नियम कायदे ऐसे है की उन्हे इस योजना का लाभ ही नहीं दिया जाता है। अगर किसी का अधिस्वीकरण हो भी जाता है तो उसे राजधानी तक आने वाली निगम की बसों में यात्रा की अनुमति नहीं होती। जिला स्तरीय अधिस्वीकृत पत्रकार केवल अपने जिले में ही यात्रा का लाभ उठा सकता है। नियमित रूप से छोटे समाचार पत्रों में विज्ञापन भी नहीं दिए जातें हैं।

 

IFWJ wrote an open letter to the Chief Minister of rajasthan

 

छोटे समाचार पत्रों को स्थानीय पंचायतीराज, नगरपालिका, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय विभाग तक के भी विज्ञापन जारी नहीं कर सभी राजधानी से प्रकाशित होने वाले बड़े समाचार पत्रों को दिए जाते हैं। इन विभागों के कोई विज्ञापन डीपीआर या संवाद के माध्यम से इन छोटे समाचार पत्रों को मिल भी जाते है तो ये विभाग उनके भुगतान तक नहीं करते हैं। वर्षों पूर्व विज्ञापन के लिए बनाई गई “ललित पंवार समिति” की रिपोर्ट भी आजतक पड़ी धूल चाट रही है, जिसे लागू किया जाना चाहिए। पत्रकारों की अन्य मांगों के लिए समय समय पर मुख्यमंत्री व तहसील, जिला स्तरीय दौरे पर आने वाले मंत्रियों, जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन मांग पत्र दिए जाते है जिन पर आज तक कोई कार्यवाही का नहीं होना यही संदेश देता है कि सरकार पत्रकारों की समस्या के प्रति गम्भीर नहीं है।
कम से कम एक दिन पत्रकार समस्या समाधान का आयोजन जयपुर में सरकार को अपने खर्चे पर आयोजित करना चाहिए। जिसमें रजिस्टर्ड पत्रकार संगठनों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाए। पत्रकार संगठन के लिए निःशुल्क कार्यालयों का आवंटन हो रखा है जिनमे राज्यभर के पत्रकारों को ठहरने की सुविधाएं होनी चाहिए थी, लेकिन इनपर कुछ लोगों ने कब्जे कर रखें हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी इन समस्याओं का सहानुभूतिपूर्ण समाधान करने के लिए निर्देश जारी करेंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने किया पदभार ग्रहण 

देवनारायण बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने आज दोपहर सचिवालय स्थित बोर्ड …

नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर रि*श्वत लेते महिला सफाई कर्मी एवं पुत्र व दलाल 1.75 लाख रुपये के साथ गिर*फ्तार

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की पाली द्वितीय इकाई द्वारा जैतारण, पाली में कार्यवाही …

संघ प्रचारकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर के प्रांत प्रचारक बाबूलाल, सह प्रांत प्रचारक विशाल एवं सवाई …

एआरटी एवं सरोगेसी की स्टेट एप्रोप्रिएट अथॉरिटी की बैठक में 87 एआरटी बैंक व क्लिनिक एवं सरोगेसी क्लिनिक के आवेदन निरस्त

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय …

जापान साइंस सकूरा प्रोग्राम में राजस्थान के केजीबीवी की प्रीती तथा स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की आयुषी का हुआ चयन

जापान साइंस एंड टेक्नोलोजी एजेंसी द्वारा टोक्यो में 16 जून से 22 जून, 2024 को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version