Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

योजनाओं की क्रियान्विति गुणवत्ता के साथ करेंः कलेक्टर

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को बौंली के पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की क्रियान्विति गुणवत्ता के साथ करते हुए आमजन को योजनाओं से लाभांवित करें।
बैठक में परिचयात्मक चर्चा के बाद विभागवार अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली तथा प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने विकास अधिकारी महेश कुमार मीना से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति व मनरेगा में रोजगार सृजन की जानकारी ली। साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति को ही मिले इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन से वन नेशन वन राशन पर चर्चा कर आधार सीडिंग की प्रगति की जानकारी ली। बौंली की प्रवर्तन निरीक्षक वंदना मीना को राशन डीलरों की बैठक लेकर तीन दिन में आधार सीडिंग की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बिजली निगम के एईएन से बिजली आपूर्तिए पेंडिंग कनेक्शन व ट्रांसफार्मर संबंधी जानकारी ली। बिजली निगम के सहायक अभियंता ने कृषि, घरेलू कनेक्शन तथा ड्रिप योजना में कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदन एवं डिमांड नोटिस जारी करने की स्थिति से अवगत कराया।

Implement schemes with quality Collector
थानाधिकारी नरेश मीना से पेंडिंग मुकदमों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर इसे सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बनाए गए नाकों को इफेक्टिव बनाने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था, दर्ज मुकदमे आदि की जानकारी ली। बैठक में सीबीईओ से शिक्षकों द्वारा नवाचार किए जाने, यूट्यूब चैनल बनाकर शिक्षण कंटेंट डालने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों सहित अन्य कार्यालयों में साज सज्जा, पौधरोपण, सफाई के संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। वन विभाग द्वारा गांधी वाटिका तथा पौधरोपण कर लगाए गए पौधों के संबंध में जानकारी दी गई। पीएचईडी के सहायक अभियंता से कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में पेयजल की स्थिति, क्लोरिनेशन आदि के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ से कोविड की स्थिति, कोविड पॉजिटिव मरीजों के उपचार एवं मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से पालनहार, गाडिया लुहार भवन निर्माण, निशक्तजन विवाह योजना, सहयोग उपहार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से भी योजनाओ की जानकारी लेकर समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर एसडीएम बद्रीनारायण मीना, तहसीलदार बृजेश मीना, विकास अधिकारी महेश कुमार मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने उपखंड मलारना डूंगर में भी उपखंड अधिकारी रघुनाथ एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के संबंध में जानकारी एवं फीडबेक लेकर निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version