सवाई माधोपुर:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक – सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिले में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान कार्य सम्पन्न करवाने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
कन्ट्रोल रूम प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07462-220954, 07462-294134 एवं 07462-294135 है। इसी प्रकार कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी गंगापुर सिटी में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07463-294030, 07463-234028, कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी बौंली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07466-247245, कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी खण्डार में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07468-241500, कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी बामनवास में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 9530314008, कार्यालय उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07466-272002 है।
उन्होंने बताया कि उक्त दूरभाष नम्बर पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के सफलतम् संपन्न होने तक अनवरत रूप से कार्यरत रहेगा। जिले के समस्त मतदाता आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के साथ ही मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या एवं निर्वाचन संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी के लिए नियत्रंण कक्ष (हेल्प लाइन नम्बर) पर सम्पर्क कर सकते है।