Monday , 1 July 2024
Breaking News

निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और प्रियंका चौधरी के पास आए बीजेपी और कांग्रेस के फोन

राजस्थान में तमाम एग्जिट पोल के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने लगातार मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी से संपर्क करने का सिलसिला तेज कर दिया है। राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि बाड़मेर जिले में कम से कम शिव विधानसभा से एक बागी की जीत तय मानी जा रही है। वहीं बाड़मेर और सिवाना विधानसभा में भी बागियों की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। लिहाजा, तीनों से कांग्रेस और बीजेपी ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिल में रविंद्र सिंह भाटी, प्रियंका चौधरी, फतेह खान के पास पार्टी के नेता फोन करने लगे हैं।

 

शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में बीजेपी और कांग्रेस

सूत्रों के से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ से लेकर वसुंधरा राजे और कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में है। राजस्थान की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा सीट पर बीजेपी से बागी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस से बागी फतेह खान के बीच में कड़ी टक्कर का मुकाबला बताया जा रहा है। रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर राजस्थान का सबसे चर्चित चेहरा है। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिव की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। 3 दिसंबर को मैं बड़े अंतराल से चुनाव जीतूंगा। बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए भाटी ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा, फैसला शिव की जनता करेगी।

 

Independents Candidates Ravindra Singh Bhati and Priyanka Choudhary received calls

 

शिव विधानसभा से निर्दलीय फतेह खान ने कहा

वहीं शिव विधानसभा से कांग्रेस से बागी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा है कि मैंने 25 तारीख के बाद तमाम बूथ के कार्यकर्ताओं से बातचीत की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शिव का चुनाव मैं जीत रहा हूं। बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 3 तारीख के बाद ही कुछ फैसला करूंगा।

 

प्रियंका चौधरी के पास आए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन

बाड़मेर विधानसभा से बीजेपी से बागी डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा है कि लगातार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन आ रहे हैं। बहुत से लोगों और नेताओं ने संपर्क किया है। बीजेपी ने मेरा टिकट काटा था। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं थी, कुछ नेताओं से जरूर थी। टिकट कटने के बाद में संन्यास लेने वाली थी। लेकिन, बाड़मेर की जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं चुनाव जीत रही हूं। मैं किस पार्टी के साथ जाऊंगी, इसका फैसला परिणाम के बाद करुंगी। बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा से मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी सुनील परिहार भी कड़ी टक्कर में बताए जा रहे है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version