नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 157 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी में उसने 185 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम के आगे 162 रनों का लक्ष्य है और वो लंच तक 3 विकेट खोकर 71 रन बना भी चुकी है। भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। इस बार भी विराट कोहली नहीं चल पाए। वो छह रन पर आउट हो गए। नीतीश कुमार रेड्डी भी नहीं चले। उन्होंने कुल 21 गेंदें खेलीं और सिर्फ चार रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 22 रन बनाए।
जबकि केएल राहुल और शुभमन गिल ने 13-13 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए थे, जबकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन बनाए थे। पांच मैचों की बॉर्डर-गावसकर सिरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त पर है। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया था और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था।