जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज मंगलवार को हरिलाल बैरवा पैनल अधिवक्ता ने आदर्श माध्यमिक विद्यालय छाण में कोविड-19 बचाव, टीकाकरण एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। हरिलाल बैरवा पैनल अधिवक्ता ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने पर उसकी श्वसन की बूंदों से तथा एक-दूसरे के संपर्क मे आने से फैलता है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए कदम उठाए, खासकर उन लोगों की रक्षा करें जो वायरस के प्रति अधिक संवेदनशील है। फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें, बिना धुले हाथों से अपनी आंख-नाक-मुंह को नहीं छुए। जो लोग बीमार है उनके संपर्क में आने से बचें तथा खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक को टिश्यू पेपपर से ढंक ले एवं टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लैंगिक समानता को प्राथमिकता देने से पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। महिला सशक्तिकरण के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसे हर एक परिवार में बचपन से प्रचारित व प्रसारित करना चाहिए। यह जरूरी है कि महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो। चूंकि एक बेहतर शि़क्षा की शुरूआत बचपन से घर पर हो सकती है।
महिलाओं के उत्थान के लिए एक स्वस्थ परिवार की जरूरत है जो राष्ट्र के सर्वागींण विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही कोविड-19 माहमारी के बढ़ते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने तथा आमजन को भी कोविड-19 के बारे मे जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाप उपस्थित थे।