Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

जागरूकता कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की दी जानकारी 

बेटी अनमोल है संदेश की निकाली रैली 

 

जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) द्वारा शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सॉउथ ब्लॉक सवाई माधोपुर में स्थित महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को राज्य व जिले में बेटीयों के जन्म नहीं लिये जाने, लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या के कारणों व परिणाम के बारें मे विस्तार से चर्चा की।

 

 

Information given about the Beti Bachao Beti Padhao scheme in the awareness program in sawai madhopur

 

 

 

आशीष गौतम ने बताया कि हमारे समाज में घटती हुई बेटियों के कारण समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। हमारे परिवार में बेटीयों के जन्म नहीं देने के कारणों पर उदाहरण सहित समझाया कि बेटीयों को सुरक्षा, वंश चलानें, धार्मिक संस्कारों का पालन करने तथा बेटियाँ बुढापें में लाठी का सहारा बनी हुई है। इसलिए बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाते हुए उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे वह परिवार, समाज सहित देश का मान बढ़ा सकें। आशीष गौतम ने कॉलेज प्रशासन सहित समस्त छात्र-छात्राओं को लिंग चयन करने वालों की सूचना दिए जाने के संबंध में मुखबिर बनिये पोस्टर प्रदान किया गया।

 

 

 

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, 104/108 टोलफ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी पीसीपीएनडीटीजयपुरएटजीमेलडॉटकॉम पर लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने, बेटी अनमोल है, बेटी बचाओं अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ – साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए लिंग चयन नहीं करने, बेटा – बेटी एक समान भावना रखने के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मुखबिर बनाया गया।

 

 

कार्यक्रम के अंत में बेटी अनमोल है के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। कार्यक्रम में डॉ. ओपी शर्मा प्राचार्य, डॉ. पांचाली शर्मा, सह.आचार्य, डॉ. सुनीता मीना सह आचार्य, मनीषा मीना सह आचार्य, डॉ. उषा पिल्लई सह आचार्य, सुमन रानी सह आचार्य सहित अन्य आचार्य उपस्थित रहें।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

ओम बिरला एक बार फिर बने लोकसभा के स्पीकर

नई दिल्ली:- ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुन …

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में अवैध चराई की समस्या से उत्पन्न स्थिति के …

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version