आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला रजिस्ट्रार एवं सहायक निदेशक अजय शंकर बैरवा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल एवं जन्म-मृत्यु उप रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला रजिस्ट्रार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल में जन्म लेने वाले बच्चों का पहचान पोर्टल पर पंजीयन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. विशान्त जैन को बच्चों के जन्म का विवरण पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पंजीयन इकाई पर उपरजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को अनावश्यक उपरजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़े। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सूरवाल रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन रजिस्टरों और दस्तावेजो की जांच की।
यहां पर 1 जनवरी, 2024 से 28 फरवरी, 2024 तक जन्म के 22 पंजीयन, मृत्यु के 6 पंजीयन और विवाह के 13 पंजीयन किए गए। सभी को रजिस्टर में दर्ज किया हुआ एवं पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन में सही पाया गया। ब्लॉक नोडल अधिकारी (जन्म-मृत्यु) एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर महावर ने ग्राम विकास अधिकारी को रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) बोर्ड बनवाने, संशोधन हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज़ परिवादी से प्राप्त कर ऑनलाइन पोर्टल पर रिक्वेस्ट भेजने, जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ में पूर्ण प्रारूप भरवाने के बाद ही जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सैनी, कनिष्ठ सहायक भरतलाल मीना और ई-मित्र संचालक सोमप्रसाद मौजूद थे।