Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर:- त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में 17 जून को ईदुलजुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

 

 

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पर सर्व समाज के बुजुर्गों द्वारा लगाम लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को सांप्रदायिकता रूप देने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें, ताकि कोई भ्रामक अफवाह न फैले।

 

 

 

It is the collective responsibility of all of us to maintain communal harmony during festivals District Collector Sawai Madhopur

 

 

 

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को ईदुलजुहा के त्यौहार के अवसर पर पूर्व तैयारी कर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने त्यौहार के दिन निर्बाध जल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है। साथ ही सवाई माधोपुर शहर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए समुचित प्रबंधन करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना को दिए है।

 

 

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर अनावश्यक भ्रामक एवं साम्प्रदायिकता फैलाने वाले संदेशों को शेयर, लाइक एवं फोलों करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

 

उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आज की युवा पीढ़ी को साइबर क्रा*इम में संलिप्त होने से रोकने का आग्रह करते हुए कहा कि जिले में बढ़ते साइबर क्रा*इम के मामलों को रोकने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। बैठक में कलक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से पुराने अनुभवों के आधार पर सुझाव मांगे तथा कहा कि समिति के सुझाव प्रशासन के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। इस पर समिति के सभी सदस्यों ने अपने सुझाव एवं समस्याएं जिला कलक्टर के समाने रखी।

 

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मीना, तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, शांति समिति सदस्या असरार अहमद, अली मोहम्मद, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, महेश छाबड़ा, अफजल अली, मुख्त्यार अहमद, अनिल कुमार जैन, रामदयाल वर्मा, नाथूलाल शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version