Sunday , 7 July 2024

खंडार थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामद

खंडार थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी हेमराज उर्फ भूपेन्द्र पुत्र शम्भू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खंडार थाने पर गत शनिवार को प्रार्थी मुकेश पुत्र रतन निवासी संवास खंडार एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की थी की प्रार्थी नायपुर रोड़ स्थित बिलजी विभाग के कार्यालय खंडार में गत 12 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे आया। प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल को कार्यालय के बाहर खड़ी कर दी। इसके बाद वह विभाग की राजस्व शाखा में बिल की पुछताछ के लिए अन्दर गया हुआ था। कुछ समय बाद बिलों की जानकारी लेकर जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं मिली।

 

 

प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल की तलाश सभी जगह पर मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर की, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल कही भी नहीं मिली। बिजली विभाग के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों के द्वारा चुराया गया। प्रार्थी की मोटर साईकिल हिरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस बाइक थी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर 379 आईपीसी में मामले की जांच शुरू की की गई। खंडार क्षेत्र में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को ट्रेस आऊट करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार बिशनोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में थाने पर टीम राधेश्याम उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई।

 

Khandar police station arrested accused of theft and recovered the motorcycle in sawai madhopur

 

गठित टीम द्वारा गत रविवार को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सहित एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस थाना कोतवाली जिला बांरा में डिटेन किया गया है। सूचना मिलने पर राधेश्याम उप निरीक्षक टीम के साथ रवाना हुए। टीम ने पुलिस थाना कोतवली जिला बांरा से डिटेनशुदा मोटरसाइकिल एवं संदिग्ध व्यक्ति हेमराज उर्फ भूपेन्द्र पुत्र शम्भू सिंह निवासी राडेप आवदा जिला श्योपुर मध्यप्रदेश को लेकर थाने पर आये। डिटेनशुदा संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल को खंडार बिजली विभाग कार्यालय के बाहर से चोरी करना कबूल किया।

 

 

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही  मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस को जप्त की गई। आरोपी ने सवाई माधोपुर के मानटाऊन थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करना भी कबूल किया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना आवदा जिला श्योपुर मध्यप्रदेश में प्रकरण संख्या 11/2015 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में राधेश्याम उप निरीक्षक, बजरंग बिशनोई कांस्टेबल, बलराम गुर्जर एवं बलराम मेघवाल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version