प्रदेश में 22 जुलाई सोमवार से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि खसरा एवं रूबेला रोग के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रूबेला (एम-आर) का टीका सरकारी, निजी स्कूलों एवं जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल पर नि:शुल्क लगाया जाएगा। चिकित्सा विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों को टीका लगाऐंगे। अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्प संख्यक मामलात विभाग का भी सहयोग कर रहा है।
डाॅ. मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग, स्कूल प्रशासन व अध्यापकों द्वारा पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों को अभियान के बारे में जानकारी दी गई है व टीकाकरण को लेकर उनकी शंकाओं व भ्रांतियों को भी दूर किया गया, उन्हें बताया गया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किन-किन बीमारियों से बचाता है। व अभिभावकों को टीकाकरण के पूर्व सूचना दी गई है। स्कूल में सफल संचालन के लिए स्कूल स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
इस टीके का डोज बच्चों के सीधे हाथ के उपरी हिस्से में लगाया जाएगा। और बच्चे के बाएं हाथ के अंगूठे पर इंडेलेबल मार्कर से निशान लगाया जाएगा। साथ ही बच्चों को टीकाकरण का कार्ड भी दिया जाएगा।
स्कूलों में टीकाकरण के समय तीन जोन में सत्र आयोजित होगा। टीकाकरण से पहले जोन में पूर्व प्रतीक्षा कक्ष में बच्चों को बैठाया जाएगा, दूसरे जोन टीकाकरण जोन में टीका लगाया जाएगा व तीसरे जोन निगरानी कक्ष में टीका लगाने के बाद बच्चों पर निगरानी रखी जाएगी। वैसे तो यह टीका पूर्णतः सुऱिक्षत है पर बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें कुछ देर निगरानी में रखा जाएगा।
उन्होने बताया कि टीकाकरण के दिन जो भी बच्चेे अनुपस्थित रहेंगे उनकी लिस्ट एएनएम को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वह नियत स्थान पर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करवा सके।