Monday , 1 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 हजार रुपए का इनामी ब*दमाश मेघराज मीणा गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने जमानत करवाने का आश्वासन देकर 25 लाख रूपये ह*ड़पने और सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धो*खाधड़ी करने एवं ब*लात्कार के आरोपी मेघराज मीणा पुत्र कैलाशचन्द मीणा निवासी दिवाड़ा सवाईमाधोपुर को जयपुर से गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त की है।

 

 

यह था मामला:- पुलिस ने बताया कि फरियादी हीरालाल मीणा पुत्र रामसहाय निवासी मैनपुरा सूरवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेघराज मीणा निवासी दिवाडा ने पांच सदस्यों के साथ गिरोह बना रखा है, जिसने कौशाली निवासी रामखिलाड़ी के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख रूपये ह*ड़प लिए है।

 

 

Kotwali Sawai Madhopur Police News Udpate 21 May 2024

 

 

 

आरोपी मेघराज मीणा प्रार्थी के साथ जेल दौसा में था। उस समय परिचय हो गया एवं आरोपी मेघराज जमानत पर आजाद होने के बाद प्रार्थी के घर पर गया। अलग- अलग दिनांक को प्रार्थी के परिवारजनों से जमानत करवाने के नाम पर 25 लाख रूपये ह*ड़प लिए एवं पत्नी के साथ जबरन ब*लात्कार किया। इस पर मामला सुरवल थाने पर दर्ज किया गया।

 

 

आरोपी का वारदात करने का तरीका:- पुलिस ने बताया कि आरोपी मेघराज ने सरकारी नौकरी लगवाने एवं जमानत करवाने का झांसा देकर पैसे ह*ड़पने के लिए गैंग बना रखी थी। जब इस गैंग के विरूद्व कोई मामला दर्ज करवाता था तो उसके विरूद्व अप*हरण एवं झुठा ब*लात्कार के मामले दर्ज करवाकर ब्ले*कमेल करते थे।

 

 

 

इस गैंग द्वारा अप*हरण एंव ब*लात्कार के दो मामले सूरवाल एवं मलारना डूंगर में दर्ज करवाये गया थें। दोनों ही मामले में एफआर लग चुकी है। इस गिरोह के खिलाफ महुआ थाना दौसा में नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख रूपये ह*ड़पने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें मेघराज एवं उसके पिता कैलाशचन्द गिरफ्तार हो चुके है।

 

पुलिस ने किया था इनाम घोषित:- मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मेघराज मीणा फ*रार चल रहा था। फरार अपराधी के गिरफ्तार नहीं होने पर जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

 

इस तरह आरोपी को किया गिरफ्तार:-

जिले में फरार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर विजय सिंह एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर हेमेन्द्र शर्मा के निर्देशन में फरार अपराधी मेघराज के संबंध मे सूचना मिली कि फरार अपराधी ने जयपुर में किराये से मकान ले रखा है। इस सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल, शिवपाल सिंह कांस्टेबल, केदार प्रसाद कांस्टेबल, राजकुमार एवं महेन्द्र हेड कांस्टेबल को सम्मिलित कर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

 

 

गठित टीम को जयपुर भेजा गया। पुलिस टीम ने विशेष कार्य योजना बनाकर फरार अपराधी मेघराज मीणा को दबोच लिया। अपराधी के विरूद्व नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ह*ड़पने के अन्य मामले जिला करौली में भी दर्ज है। ब*दमाश मेघराज मीणा की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा का विशेष योगदान रहा। कोतवाली पुलिस एवं विशेष टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर सूरवाल थाना पुलिस को सुपुर्द किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि फरारी दौसा, जयपुर के अलग-अलग जगह पर किराये से मकान लेकर काटी थी एवं परिवार सहित गांव से गायब था।

 

 

 

 

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर

माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी

कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक

संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु

अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,

कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।

महिलाओं को प्राथमिकता

सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version