नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप एक्ट के कारण जारी विवाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। कानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, कुणाल कामरा ने दावा किया कि वो तमिलनाडु के विल्लुपुरम शहर के स्थायी निवासी हैं।
इस कारण मामला मद्रास हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है। एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए एक टिप्पणी में उन्हें ग*द्दार कहा था। वि*वाद बढ़ने पर कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।