अमेरिका: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग लगने के कारण म*रने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। कैलिफ़ोर्निया के मौसम वैज्ञानिकों ने आगे भी तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इलाके में तेज हवाओं के कारण इस हफ्ते आग और भड़क सकती है। अग्निशमन दल अभी भी तीन जगहों पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। लॉस एंजेलिस काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि म*रने वालों कि संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
जबकि अधिकारियों ने पहले 16 लोगों के लापता होने की बात कही थी। इस आग की वजह से ईटन इलाके में 16 लोगों की मौ*त हुई है, वहीं पैलिसेड्स इलाके में छह लोगों की मौ*त हुई है। लॉस एंजेलिस के आप पास के तीन इलाकों में अभी आग लगी हुई है। आग के कारण सबसे ज्यादा तबाही पैलिसेड्स में हुई है, जहां 23 हजार एकड़ से अधिक का इलाका जल गया है। रविवार को मौसम पर नजर रखने वाली निजी कंपनी ने आग से होने वाले आर्थिक नुकसान के अपने शुरुआती अनुमान को बढ़ाकर 250 से 270 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच कर दिया है।