जयपुर: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाके में हुई टैंकर ब्ला*स्ट की घटना में मौ*त का आंकड़ा बढ़कर नौ पहुंच गया है। जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौ*त हुई है। इनमें एसएमएस अस्पताल में आठ और एक मौ*त जयपुरिया अस्पताल में हुई है।
घटना में झु*लसे घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे गैस से भरे एक टैंकर में ब्ला*स्ट होने से यह भयानक घटना हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्ला*स्ट हुआ और 30-40 से ज्यादा गाड़ियां आग की च*पेट में आ गई। इस हा*दसे में एक बस भी पूरी तरह जल गई है। जिस समय यह घटना हुई, उस समय यह टैंकर एक पेट्रोल पंप के पास था, तभी पीछे से एक ट्रक ने उसमें टक्कर मा*र दी।