Sunday , 7 July 2024

लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में किया जागरूक

जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट एवं चौकस है। प्रशासन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी एडवाईजरी के पालना के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने में जुटा हुआ है। कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह द्वारा लगातार मॉनिटरिंग के साथ अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नहीं घबराने, जागरूक रहने व सावधानियां रखने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

Made people aware corona infection sawai madhopur
आज कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिला मुख्यालय के बजरिया के मुख्य बाजार में लोगों को भीड़ एकत्र नहीं करने, कोरोना के सम्बन्ध में सावधानियां रखने के लिए जागरूक किया। इसी प्रकार उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों ने गांवों में जाकर लोगों को इस संबंध में जागरूक किया। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर रघुनाथ ने क्षेत्र के करमोदा, सूरवाल, मैनपुरा, अजनोटी, दुब्बी आदि गांवों में लोगों को जागरूक किया। इसी प्रकार तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा ने गांवों में एडवाईजरी की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया। अन्य उपखंड अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों ने भी गांवों में लोगों को बचाव, सावधानियों के संबंध में जागरूक किया।
कलेक्टर एवं अधिकारियों ने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम ही बचाव का सर्वाेत्तम उपाय है। लोगों को आपस में मिलते समय सुरक्षित दूरी रखने व यथासंभव भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गयी है। एक-दूसरे से मिलते समय आपस में दूरी बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में 31 मार्च तक धारा 144 लगाई गई है। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, थियेटर, मॉल आदि बंद कर दिए गए है। ऐसे में भीड एकत्र नहीं हो। उन्होंने लोगों को आपस में हाथ मिलाना तथा गले लगने से बचने की सलाह दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के समस्त सार्वजनिक स्थलों यथा पर्यटन स्थल, पार्क, खेल मैदान, सार्वजनिक मेले आदि पर रोक लगाकर बीस से अधिक व्यक्तियों के एकत्र नहीं होने की बात कही है। अधिकारियों ने लोगों को एडवाईजरी के अनुसार निजी क्षेत्र के संगठन नियोक्ता कर्मचारियों को यथा संभव घर से कार्य करवाने की बात कही है। यथा संभव घर पर ही रहने, सूचनाओं का आदान प्रदान विभिन्न संचार माध्यमों से करने की सलाह दी। अधिकारियों ने हैंड वाश प्रोटोकोल का पालन करने, लोगों को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम स्थगित करनेए मंदिर, मस्जिद में जाने की बजाय घर पर ही पूजा-इबादत करने की सलाह दी है। बार बार साबुन से हाथ धोने, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ लेने के लक्षण मिलने पर चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा सीएमएचओ एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से लगातार फीडबेक प्राप्त किया जा रहा है। जिले में क्यूआरटी टीम एवं स्क्रीनिंग के लिए टीमें गठित की गई है, जो लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। इसके लिए सामान्य चिकित्सालय एवं गंगापुर सिटी अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है। सार्वजनिक स्थलों पर विसंक्रमण (डी इंफेक्शन) के लिए हाइपो क्लोराइड से पोंचा एवं सफाई करवाई जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version