Sunday , 7 July 2024

एचआईवी एड्स के कारण और बचाव के बारे में युवाओं को किया जागरूक किया 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजस्थान स्टेट कंट्रोल सोसाइटी के सौजन्य से आउट ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय एचआईवी जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लन कर किया। जिला युवा अधिकारी हर्षित खण्डेलवाल ने बताया पिछले वर्ष की भांति एचआईवी के ऊपर जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम जिले में इस वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

 

 

कार्यक्रम में डॉ. मानवेंद्र शुक्ल ने युवाओं को एचआईवी एड्स पर सरल एवं सहज तरीके से जागरूक किया। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया। ट्रेनर भागीरथ शर्मा ने एचआईवी एड्स के बारे में भ्रांतियां, कलंक एवं अंधविश्वास को समझाते हुए बचाव के तरीके समझाए। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को विषय पर विस्तार से जागरूक किया। कार्यशाला में टीबी एक्सपर्ट ओपी शर्मा व लोकेश शर्मा ने युवाओं को एचआईवी एड्स के कारणों को बताते हुए युवाओं को सही जानकारी दी।

 

Made youth aware about the causes and prevention of HIV AIDS in sawai madhopur

 

आईसीटीसी काउंसलर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने भी युवाओं को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय में अधिक से अधिक कराने के लिए आश्वासन दिया। पतंजलि योग समिति से रजत भारद्वाज ने योग व फिट इंडिया पर युवाओं के मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में युवाओं के लिए एचआईवी पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 

विजेताओं को माय भारत टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विजय सिंह मावई, कमल बाई मीणा, रविंद्र मीणा, सियाराम मीना, सदफ सिद्दीकी, भूमिका चौधरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनोज कुमार महावर, बृजेश मीणा, चंद्र प्रकाश शर्मा, हेमंत शर्मा, दिलकुश खान सहित क्षेत्र के अन्य युवा उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version