“महात्मा गांधी स्कूल चौथ का बरवाड़ा का किया निरीक्षण”
शिक्षा विभाग की टीम ने आज मंगवलार को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक रमेश चंद, एपीसी चंद्रशेखर ने संस्था प्रधान व शिक्षकों को एसओपी की पूर्ण रूप से पालना के निर्देश दिए। इस्माइल टू कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को भेजी जाने वाली सामग्री गृह कार्य की जांच वह पोर्टफोलियो की जांच की गई। सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने के विशेष निर्देश के साथ ही वार्ड समितियों द्वारा विशेष सहयोग लेने की बात कही। विद्यालय घनी बस्ती में होने के कारण नियमित रूप से सफाई के निर्देश भी दिए गए।
इसके बाद यह टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजमाना व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांवडेरा का भी निरीक्षण किया।
“मृत जानवर एवं गन्दगी नहीं डालने की मांग”
नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नं. 15 एवं 16 के पार्षदों के साथ वार्ड वासियों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर खैरदा लटिया नाले की पुलिया के पास शमशान घाट के निकट रोड़ पर मृत जानवर डालने, सेफ्टी टेंक खाली करने, एवं गन्दगी डालने को रूकवाने की मांग की है।
पार्षद नीरज मीना ने बताया कि शमशाम घाट के पास रोड़ पर ही सेफ्टी टेंक खाली करने तथा मृत जानवर डालने से चारों ओर का वातावरण दुषित हो रहा है। गंदगी और दुर्गन्ध के कारण लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा के साथ आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नीरज ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद को ज्ञापन देकर यहाँ पर गंदगी डालना तुरन्त रूकवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षदों के साथ घनश्याम मेरोठा, सत्यनारायण मीना, योगेश साहू, लेखराज, अरविंद संतराम आदि उपस्थित थे।
“उपखंड मुख्यालय पर पेयजल संकट”
खंडार उपखंड मुख्यालय पर लंबे समय से जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। अक्सर देखा जा रहा है कि नलों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ का बह रहा है। तो कई जगहों पर पीने तक का पानी आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 12 कोड़ी मोहल्ले में देखने को मिला है। कई बार जलदाय विभाग को अवगत करवाने के पश्चात भी हालात जैसे के तैसे ही बने हुए हैं। कई जगह के स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई का समय सीमा भी निर्धारित नहीं होने के कारण कई बार हम पानी से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार से खंडार उपखंड मुख्यालय पर जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित स्थानीय लोगों ने पेयजल संकट को लेकर राजस्थान सरकार से गुहार लगाई है।
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार मीणा ने विभाग में स्टाफ की कमी के कारण कुछ परेशानी होने की बात कही।