Monday , 1 July 2024
Breaking News

दो वर्ष से ह*त्या के मामले में फरार चल रहा 10 हजार रूपये का इनामी अपराधी मानसिंह गिरफ्तार 

पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को खातोली, कोटा से किया गिरफ्तार

मलारना डूंगर थाना पुलिस ने दो वर्ष से ह*त्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलट प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी मानसिंह पुत्र मनफूल निवासी पाकल की ढाणी एण्डवा कुण्डेरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।

 

 

पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि दो वर्ष से ह*त्या के मामले में फरार चल रहे दस हजार के रुपये के इनामी अपराधी मानसिंह पुत्र मनफूल निवासी पाकल की ढाणी एण्डवा कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को मलारना डूंगर थाना पुलिस ने ग्राम निमोला खातोली थाना जिला कोटा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

 

Malarna dungar thanaa police arrested reward criminal Mansingh in murder case for two years

 

 

घटना का विवरणः-

पुलिस के अनुसार दिनांक 2/09/2021 को परिवादी कैलाशचन्द मीणा ने एक रिपोर्ट इस आशय से दर्ज करवाई कि ग्राम पाकल की ढाणी एण्डवा के चेतरा, रामनेरश, मानसिंह, जयसिंह, धर्मसिंह, धारा सिंह, दिनेश, दिलखुश, ज्ञान सिंह, दीपक, शेर सिंह, फौरीलाल, श्रीफुल, मनकेश, मनराज, प्रहलाद, सुरेश, केदार, बद्रीलाल, बाबुलाल, तेजराम मीणा, आदि एक बोलेरो एवं ट्रैक्टर पर सवार आये और लाठियां, कुल्हाड़ी गण्डासी लेकर मृतक लडडू पुत्र रंगा मीणा के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की तथा मानसिंह पुत्र मनफुल मीणा निवासी पाकल की ढाणी एण्डवा ने लडडूू मीणा को जान से मारने की नियत से उसके उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया

 

जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले में 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले का मुख्य आरोपी मानसिंह मीणा करीब दो साल से फरार चल रहा था।

आरोपी पर एसपी ने कि थी इनाम की घोषणा:-

 

फरार अपराधी मानसिंह की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

 

इस तरह आरोपी को किया गिरफ्तार:-

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सवाई माधोपुर (शहर) दीपक  के सुपरविजन में एवं मलारना डूंगर थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम को मुखबिर एवं तकनीकि तंत्रों द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी खातोली जिला कोटा एवं श्योपुर में फरारी काट रहा है। सूचना पर एक विशेष टीम को खातोली, श्योपुर मध्यप्रदेश भेजा गया। इस टीम ने एक सप्ताह तक खातोली में रह कर निगरानी की एवं आरोपी को ग्राम निमोला खातोली कोटा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

 

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मलारना डूंगर थानाधिकारी लखन सिंह खटाना, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक प्रभारी सायबर सैल (विशेष भूमिका), मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, डिप्टी सिंह कांस्टेबल, केदार प्रसाद कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल, सुरेश कांस्टेबल खातौली जिला कोटा ग्रामीण एवं राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version