Monday , 1 July 2024
Breaking News

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः संसद पर आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 यानि आज ही के दिन संसद पर हमला किया गया था। संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर संसद भवन में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की है।

 

 

 

Many leaders including Prime Minister Narendra Modi paid tribute on the 22nd anniversary of the terrorist attack on Parliament

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को नमन है।

 

 

 

आज 2001 में संसद हमले में शहीदों हुए को याद करते हैं। बहादुर सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

 

 

 

संसद हमले की बरसी के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, “राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने 2001 के आतंकवादी हमले में अपनी जान की कुर्बान दी है।

 

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। राजनाथ सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि, “प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि। राष्ट्र साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखेगा।

 

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा हुआ है कि, “हम अपने उन सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 2001 में संसद भवन पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

 

 

राष्ट्र हमेशा उनके साहस, बहादुरी और समर्पण का ऋणी रहेगा।”

 

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा हुआ है कि, “2001 में संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को हमारे सुरक्षाबलों ने अपने अदम्य शौर्य से नाकाम किया था।

 

 

संसद भवन की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को आज संसद भवन परिसर में कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश आपके बलिदान का सदा ऋणी रहेगा।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version