Sunday , 7 July 2024

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के संबंध में बैठक हुई आयोजित

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों की समयबद्ध पालना के संबंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयास कर पर्यावरण अनुकूल कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों के अनुसार क्रियांविति रिपोर्ट हर 15 दिन में भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक से अनुपस्थित रहने वाले नगर परिषद आयुक्त, गंगापुर को नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर ने एडीएम को दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सोलिड वेस्ट, बायो वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में प्रगति समीक्षा की। उन्होंने शहर में पानी के निकास के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन विभाग के उप वन संरक्षक को एनजीटी के निर्देशों के अनुसार संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Meeting held relation National Green Tribunal
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जलाशयों से पानी के सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जिला परिवहन अधिकारी को ध्वनि, वायु प्रदूषण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश में वर्णित बिन्दुओं का गहन अध्ययन कर आपसी समन्वय से इसकी कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में सूरवाल डंपिंग यार्ड के संबंध में प्रगति रिपोर्ट लीए प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घर-घर कचरा संग्रहण तथा खतरनाक अपशिष्ट संग्रहण के संबंध में निर्देश दिए। होटल इकाईयों से उत्पन्न कचरा निस्तारण के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को समन्वय बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जैव विविधता समिति की बैठक के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये एवं पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी जयराम पांडे, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित संबंधित लाइन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version