जिले में 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. एस. पी. सिंह की अध्यक्षता में खसरा-रूबेला (एम.आर) की जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ राजेश जैन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेश चन्द जैन ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को बेसिक रणनीति, हेल्थ वर्कर्स के लिए आरआई माॅड्यूल, माइक्रो प्लानिंग, स्कूल माइक्रो प्लानिंग, रिकाॅर्डिंग, रिपोर्टिंग, माॅनिटरिंग, कोल्ड चैन व लाॅजिस्टिक मेनेजमेंट, एईएफआई मैनेजमेंट, इंजेक्षन सेफ्टी और वेस्ट मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन प्लान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डाॅ. जैन ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा जिला टास्क फोर्स इम्यूनाइजेशन द्वारा इस अभियान की समय समय पर समीक्षा की जाएगी। देश भर के 30 राज्यों में यह अभियान 2017 से चलाया जा चुका है जिसमें 30 करोड से अधिक बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है।
टीका सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, मदरसों, आंगनवाडियों, प्लेस्कूल, दिव्यांग, आर्मी, पुलिस स्कूलों व आउटरीच सत्रों में मोबाइल टीमों के माध्यम से ईंट भट्टों, कंस्ट्रक्शन साइट व घुमंतु परिवारों के बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, समस्त बीसीएमओ, पीएमओ गंगापुर सिटी, बीपीएम व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे। शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, एनसीसी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।