Saturday , 6 July 2024
Breaking News

बौंली में छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन

सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड पर केबीएम निजी महाविद्यालय परिसर में गत शनिवार को एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया था। मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के समय इस्तेमाल में किये गए हथियार को बरामद करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि आवेश पुत्र मुख्तयार आदतन अपराधी प्रवति का व्यक्ति है।

 

Memorandum submitted to SP in case of murderous attack on student in Bonli sawai madhopur

 

 

जिसने एक गिरोह बनाया हुआ है तथा अपने साथ अन्य 5-7 आपराधिक गिरोह के लोगों को लेकर घूमता है। साथ ही आये दिन गाली गलौच व मारपीट करता रहता है। परिजनों ने बताया कि उनका पुत्र बौंली कॉलेज में भूगोल की परीक्षा देने गया था। आरोपी ने षड्यंत्र रचकर मोटर साइकिल बाहर खड़ी करने की बात कही। जैसे ही पीड़ित ने मोटर साइकिल घुमाई तो आवेश व उसके साथियों ने उनके पुत्र परवेज के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हीं में से एक आरोपी द्वारा प्रार्थी के पुत्र सारिक को पकड़ा तथा आवेश ने सारिक को जान से मारने की नीयत से 4-5 बार चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी के पुत्र परवेज को बौंली अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा वर्तमान में प्रार्थी के पुत्र का जयपुर में इलाज चल रहा है।

 

 

 

 

आरोपी आदतन अपराधी किस्म के लोग है तथा प्रार्थी व उसके परिवार के लोगों को मुकदमा वापस लेने अन्यथा जान से खत्म करने की धमकियां दी रहे है। साथ में यह भी धमकी दी कि अभी तो केवल चाकू ही मारा है, अब वापस आने पर जान से ही खत्म करेंगे। या तो मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। ज्ञापन में बताया गया है कि मजरुब के कोई बयान लिए ना ही मजरुब के साथ मौके पर मौजूद लोगों के कोई बयान लिए गए और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, ना ही उनसे कोई हथियार बरामद किए गए। जिससे आरोपियों को हौंसले बुलन्द है। लगातार आरोपियों द्वारा पीड़ित व उसके परिजनों पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया हुआ है।

 

यह भी पढ़ें :- बौंली में एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला

बौंली में एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version