जिला पीसीपीएनडीटी सैल एवं धरा जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटी अनमोल है, पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स.मा., हरफूल मरमट (सचिव एवं निदेशक), बलराम गुर्जर, अभय सिंह जाट, कृष्णकुमार शर्मा एवं सुरज्ञान सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या विषय पर आधारित विषयों पर चर्चा की गई। आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने उपस्थित व्यक्तियों को डॉटर्स आर प्रिशियस (बेटी अनमोल है) के तहत बेटा बेटी में भेद नही करनें, बेटियों को शिक्षा, सामाजिक, तकनीकि सहित अनेक क्षैत्रों में अवसर प्रदान करने के बारे में बताया। लिंग भेद को हमारें घर से ही रोकना होगा तभी बेटीयाॅ घर, परिवार, समाज सहित देश का नाम रोशन कर पायेगी। इनको शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभानें का मौका हमे अवश्य देना चाहिए। मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख प्रोत्साहन राशी दिये जाने, राजश्री योजना, बालिका सबंल योजना सहित डिकाॅय ऑपरेशन इत्यादि की जानकारी प्रदान की।