प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 25 मार्च 2018 को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक दीया कुमारी ने प्रजापति समाज छात्रावास निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की गई घोषणा के अनुसार उन्होंने प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रुपये का चेक समाज के अध्यक्ष रामफूल प्रजापति को खासा कोठी स्थित कार्यालय पर सौंपा।
जिस पर अध्यक्ष एवं प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधियों में उपाध्यक्ष घनश्याम, प्रहलाद, सीताराम, मनफूल, राधेश्याम, देवीराम, दिनेश, रामबिलास, रामजीलाल, रामकिशन, कालू, मुकेश, नरेश, खेमचंद, हरिप्रसाद, रामस्वरूप, जगदीश, शंकर, रामधन, वसुंधरा, समोदरा, रामराज, रामावतार , हरिराम एवं राजू ने विधायक को माला एवं शोल पहनाकर सम्मानित किया।