टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से उनके कार्यालय में मिलकर कोटा-निजामुद्दिन स्पेशल ट्रेन को पुनः संचालित करने सहित क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगो का पत्र सौंपा।
सांसद ने मंत्री को बताया कि पिछले 4 वर्ष से यह ट्रेन उनकेे लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती थी। इस ट्रेन में रोजाना जयपुर, दिल्ली के लिए करीब 3 हजार यात्री, यात्रा किया करते थे। इस रेल का संचालन 31 दिसम्बर 2018 से बंद कर दिया गया है। इस ट्रेन के संचालन के बंद होने से यात्रियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है साथ ही अन्य रेलों में भी यात्रियों का भार बढ रहा है।
इसी प्रकार सांसद ने केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल से मिलकर संसदीय क्षेत्र के ईसरदा स्टेशन पर दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12181/12182, मलारना स्टेशन पर पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन नं. 13237/13238 – 13239/13240 और मखोली रेलवे स्टेशन पर जयपुर बयाना फास्ट पैसेन्जर ट्रेन नं. 59805/59806 आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
सांसद ने रेल मंत्री से टोंक रेलवे लाईन का कार्य जल्द शुरू करवाने व वनस्थली रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेनो के ठहराव की मांग की। उन्होने बताया कि टोंक रेल लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए और निवाई वनस्थली रेलवे स्टेशन पर जयपुर-मुम्बई, जयपुर-बांद्रा, जयपुर इंदोर, जयपुर चैन्नई, जयपुर-कोयम्बटूर, जयपुर-अर्णाकूलम, जयपुर-बैंग्लोर, आदि सुपर फास्ट ट्रेनो का ठहराव करवाया जाए। सांसद ने बताया कि टोंक जिला मुख्यालय सहित आस-पास के लाखों यात्री वनस्थली-निवाई स्टेशन पर जाकर रेल से यात्रा करते हैं। निवाई में वनस्थली विद्यापीठ देश का प्रसिद्ध बालिका विश्वविद्यालय हैं जहाॅ देश भर से करीब 15,000 से अधिक बालिकाए आकर शिक्षा ग्रहण करती है। निवाई तथा टोंक राज्य स्तरीय तिलहन व कपड़ा मण्डी हैं इस कारण व्यापारियों का सूरत, मुम्बई, बैंगलोर आदि क्षेत्रो में आना जाना रहता है। इस रेलवे स्टेशन से अनेक द्रुतगामी ट्रेने गुजरती है जिनका ठहराव निवाई स्टेशन पर न रहने के कारण क्षेत्र के व्यापारियो, यात्रीयों, छात्राओं को जयपुर जाकर यात्रा करनी पड़ती है। इस स्थिति में इन ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगो को काफी नुकसान भुगतना पड़ रहा है।
सांसद जौनापुरिया ने बताया कि इन सभी मांगो को जल्द पूरा करने का केन्द्रीय रेल मंत्री ने बडी ही सहजता से आश्वासन दिया।