Friday , 17 May 2024
Breaking News

जिले में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस 

डेंगू की वजह से लाखों लोगों की जान जाती है। हमारे देश में भी हर साल बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं, यही वजह है कि डेंगू की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिससे कि डेंगू से होने वाली मौतों से बचा जा सकें। डेंगू की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है और इसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं. अगर प्लेटलेट्स बेहद कम हो जाए तो इससे मरीज की मौत भी हो जाती है। जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर भरे पानी मे एमएलओ डाला गया, घरों की टंकियों में टेमोफोस डाले गए, घरों में कूलरों को खाली कर लार्वा नष्ट किया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भरे पानी में लार्वा की पहचान कर उन्हें भी नष्ट किया गया।

 

National Dengue Day celebrated in sawai madhopur

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा रहता है। पानी को हमेशा ढंककर रखें और हर दिन बदलते रहें, अन्यथा इसमें मच्छर आसानी से अपनी पनप सकते हैं। कूलर का पानी हर सात दिन में बदलें। खिड़की और दरवाजे पर मच्छर से बचने के लिए जाली लगाएं, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें। पूरी बांह के कपड़े पहनें या फिर शरीर को जितना हो सके ढंक कर रखें। अगर आप डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं, तो जितना हो सके आराम करने पर ध्यान दें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। समय समय पर पानी लगातार पीते रहें। मच्छरों से बचाव करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं और दिन में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर न काट सके। घर में पानी का किसी प्रकार जमाव न होने दें। ऐसा होने पर मच्छर तेजी से फैलेंगे। इसके अलावा डेंगू के लक्षण सामने आने पर डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। दवाइयों का सेवन भी चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ही करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

देशभर में मिल रहीं धम*कियों के बाद श्रीकृष्ण जन्म स्थान की बढ़ाई सुरक्षा 

देशभर में धमाके की धमकियां मिल रही है। स्कूल, अस्पतालों के बाद तिहाड़ जेल को …

म*रने से पहले ‘हे राम’ कहने वाले गांधी का अनुसरण करती है कांग्रेस : प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन …

अनियाला गांव में आगजनी का मामला, एसडीएम ने पटवारी व गिरदावर के निलंबन को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र

अनियाला गांव में आगजनी का मामला, एसडीएम ने पटवारी व गिरदावर के निलंबन को लेकर …

झुलसा देने वाली गर्मी में म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन की सराहनीय पहल, पक्षियों के लिए लगाए कृत्रिम घोंसले

चौथ का बरवाड़ा:- सामाजिक संस्था म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन द्वारा मिशन आरी चिड़ी के तहत पर्यावरण …

एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानों के लिए बांधे परिंडे

एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानों के लिए बांधे परिंडे       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version