Tuesday , 18 June 2024
Breaking News

स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या बताया? 

राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले में स्वत: ही संज्ञान ले लिया है। रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, ”हमने उसी दिन मामले पर स्वत: संज्ञान ले लिया था। मैंने स्वाति मालीवाल को भी कहा कि वो बाहर आएं और शिकायत दर्ज करवाएं।”

 

”उन्हें शायद सदमा लगा था। कोई उम्मीद नहीं कर सकता कि अपने ही घर एक राज्यसभा सांसद की मार पिटाई हो जाए।  वो हमेशा महिलाओं की आवाज उठाती रही हैं।” रेखा शर्मा ने कहा कि, ”मैंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं। जब उन्हें लगा कि वो बात कर सकती हैं तो उन्होंने पुलिस से बात की। एफआईआर दर्ज हो गई है।” ”एफआईआर के साथ चार्ज भी दर्ज हो गए हैं। आज उनका (स्वाति मालीवाल) का मेडिकल भी करवाया गया है।”

 

 

What did the National Commission for Women say on Swati Maliwal's case

 

 

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर 14 मई को हुई ‘घटना’ को लेकर कहा है कि “उन्होंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है।” 14 मई की इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा।

 

 

 

 

गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी।” स्वाती ने लिखा है कि,”पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ।

 

 

 

 

जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”

(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)

About Vikalp Times Desk

Check Also

अंग प्रत्यारोपण फर्जी एनओसी प्रकरण में राजस्थान सरकार के सख्त एक्शन एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच को केन्द्र ने सराहा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी …

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने किया पदभार ग्रहण 

देवनारायण बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने आज दोपहर सचिवालय स्थित बोर्ड …

नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर रि*श्वत लेते महिला सफाई कर्मी एवं पुत्र व दलाल 1.75 लाख रुपये के साथ गिर*फ्तार

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की पाली द्वितीय इकाई द्वारा जैतारण, पाली में कार्यवाही …

संघ प्रचारकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर के प्रांत प्रचारक बाबूलाल, सह प्रांत प्रचारक विशाल एवं सवाई …

एआरटी एवं सरोगेसी की स्टेट एप्रोप्रिएट अथॉरिटी की बैठक में 87 एआरटी बैंक व क्लिनिक एवं सरोगेसी क्लिनिक के आवेदन निरस्त

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version