नई दिल्ली: लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार कर ली है। उन्होंने इस सिरीज में 90.23 मीटर का थ्रो किया है। लेकिन इसके बावजूद वे पहले स्थान पर नहीं आ सके और जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे।
जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। भारतीय एथलीट नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में भाला 90.23 मीटर दूर फेंका। इस शानदार थ्रो के साथ वे उन भाला फेंक खिलाड़ियों की खास सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय की है।