Monday , 1 July 2024
Breaking News

सवाई माधोपुर में नीट का पेपर आउट ! एनटीए ने माना – कड़ी सुरक्षा के बावजूद हो गई चूक 

नीट के गलत पेपर बांटने पर हुआ हंगामा, 120 बच्चों ने दुबारा दी परीक्षा

सवाई माधोपुर में बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में नीट यूजी परीक्षा देने आए छात्रों ने हंगामा कर दिया। बाद दें आज रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें एक्जाम सेंटर राजस्थान के 24 जिलों के अलावा देश भर के 557 और विदेश के 14 शहरों में बनाए गए थे। इसी बीच प्रदेश के सवाई माधोपुर में भी नीट यूजी की परीक्षा के सेंटर बनाए गए। जिले के बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया। छात्रों ने बताया की हिंदी मीडियम वालो को अंग्रेजी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम वालो को हिंदी मिडियम के प्रश्न पत्र दिए गए। और साथ ही एक घंटे बाद प्रश्न पत्र वापस ले लिए गए। जिसके बाद छात्रों विरोध करना शुरू कर दिया। जिस पर छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट की। मारपीट से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई और कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो कैंपस से परीक्षा छोड़कर बाहर जाने लगे।

 

NEET paper out in Sawai Madhopur

 

इधर कैंपस के बाहर उनके परिजन हंगामा करने लगे। साथ ही अभ्यर्थियों ने केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी के भी आरोप लगाए। वहीं कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से पर्चा लेकर बाहर निकल गए। मामले को लेकर एडीएम जगदीश आर्य ने कहा की गलती से हिंदी मिडियम के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र और अंग्रेजी मीडियम वाले परीक्षार्थियों को हिंदी मिडियम के पेपर दे दिए गए थे। ऐसे में बच्चों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई। और कमरों से बाहर आ गए और ये दिक्कत पेश आई। जिन लोगों ने ये गलती की है उनके खिलाफ एनटीए कार्रवाई करेगी। साथ ही मामले के समाधान के लिए एनटीए की और से एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। जिसमें प्रभावित परीक्षार्थियों की रविवार को ही परीक्षा कराने की बात कहीं गई थी। इसके तहत दोबारा परीक्षा कराई गई। नीट यूजी एग्जाम 2024 खत्म होने के बाद शाम 5 बजे एनटीए ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट (यूजी) 2024 परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा NEET Question Paper गलत बांटा गया। इस कारण कुछ परीक्षार्थी इनविजिलेटर्स के रोकने के बावजूद भी बलपूर्वक परीक्षा केंद्र से नीट क्वेश्चन पेपर लेकर जबरन बाहर आ गए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version