Saturday , 29 June 2024
Breaking News

ठेकेदार की लापरवाही आम जन पर पड़ रही भारी

खिरनी नगरपालिका के समीपवर्ती गांव जोलंदा से दोबड़ा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 28 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से लगभग 8 किलोमीटर लम्बी व 7 मीटर चौड़ी डामरीकरण व सीसी रोड़ का कार्य पिछले 22 जुलाई 2022 से शुरू किया गया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक कार्य पूरा नहीं होना क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कार्य कछुआ चाल से करवाया जा रहा है। जिसके चलते कार्य पूरा होने की तो दूर की बात है अभी आधा कार्य भी नहीं हुआ है।

 

जोलंदा पंचायत के सरपंच विजेन्द्र सिंह गुर्जर, रतन लाल मीणा, श्याम लाल मीणा, शिवदयाल शर्मा, रामकिशन गुर्जर, जोलंदा पंचायत के पूर्व सरपंच राहयबहादुर शर्मा, कांग्रेस के देहात क्षेत्र के जिला अध्यक्ष घासी लाल बैरवा सहित कई लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जोलंदा व महेश्वरा गांव के बीच लगभग 4 पुलिया है जिनका कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बरसात होने से पुलिया पर पानी भर जाने व चिकनी मिट्टी होने के कारण स्कूली बच्चे, स्कूल की बसें, दुपहिया वाहन सहित सभी वाहन चालकों व राहगीरों का निकलना व बीमार व्यक्ति व प्रसव पीड़ित महिलओं को खिरनी सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र पर लाना ले जाना दुश्वार हो रहा है।

 

Negligence of the contractor is affecting the general public

 

वहीं ग्रामीणों सहित सरपंच विजेंन्द्र सिंह गुर्जर का आरोप है कि रोड़ का कार्य भी मापदण्ड के अनुसार नहीं हो रहा है कहीं पर 7 मीटर की चौड़ाई है तो कहीं पर 6 मीटर की चौड़ाई की रोड़ बनाई गई है। स्कूल की बसों व चौपहिया वाहनों को जोलंदा गांव के पास ही खड़ा करना पड़ता है जिससे विद्यार्थियों को 2 किलोमीटर तक पैदल आना जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से पुलिया कार्य जल्दी पूरा करवाने की मांग की है।

 

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्दी का कार्य शुरू करवाकर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। कार्य पूर्ण करने की अवधि 21 जुलाई 2023 तक है। यदि निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो विभाग द्वारा ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुई पैनल्टी लगाई जाएगी। (राजेश मीना सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सवाई माधोपुर)

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version