Monday , 1 July 2024
Breaking News

एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 6 मौ*तों का जिम्मेदार आरोपी चालक, मालिक और सहयोगी गिरफ्तार 

बौंली थाना पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में हुई 6 मौ*तों के जिम्मेदार आरो*पी ट्रक चालक को गिर*फ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने वाहन मालिक इंद्रराज और सहयोगी वीरसिंह को भी  गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना के आरो*पी चालक राजेश पुत्र हनुमान निवासी बड़ागांव, वाहन मालिक इंद्रराज पुत्र गिरिराज माली व सहयोगी वीरसिंह पुत्र गिरिराज माली निवासी निवासी डीडवाड़ी, बौंली को गिर*फ्तार किया गया हैं। गौरतलब है की गत 5 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालक ने 8 इको सवार यात्रियों पर गलत यू टर्न लेकर ट्रक चढ़ा दिया था। जिससे हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौ*त हो गई थी।

 

वहीं 2 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में मा*रे गए परिवार के लोग कार में सवार होकर सीकर से रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। दुर्घटना में मनीष शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा, अनीता शर्मा पत्नी मनीष शर्मा, सतीश पुत्र रामावतार शर्मा, पूनम शर्मा पत्नी सतीश शर्मा निवासी महादेव सिंह खण्डेला फार्म हाउस राधा किशनपुरा (ग्रामीण) सीकर तथा संतोष पत्नी गजानन्द निवासी खाटूश्यामजी जिला सीकर, कैलाश पुत्र बीरबल चौधरी निवासी दांसा की ढाणी थाना गोकुलपुरा जिला सीकर की मौके पर ही मृ*त्यु हो गई।

 

News From Bonli

 

वहीं मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा, दिपाली शर्मा पुत्री मनीष शर्मा निवासी महादेव सिंह खण्डेला फार्म हाउस राधा किशनपुरा (ग्रामीण) सीकर दुर्घटना में घायल हो गए थे। ऐसे में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम में एएसपी दिनेश यादव, डीएसपी अंगद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अवतार सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना की सहायता से लापरवाह चालक राजेश पुत्र हनुमान मीना निवासी बड़ागांव, वाहन मालिक इंद्रराज पुत्र गिरिराज माली व सहयोगी वीरसिंह पुत्र गिरिराज माली निवासी डीडवाड़ी थाना बौंली को गिरफ्तार किया है। दरअसल ट्रक अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त था।

 

एक्सप्रेस वे बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने के लिए जा रही थी। चालक इतना बेपरवाह था की उसने यह तक नहीं देखा की पीछे कौन सा वाहन आ रहा है और अचानक एक्सप्रेस वे पर ही टर्न कर लिया। पीछे से आ रही एक कार जिसमें पूरा परिवार गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था। ऐसे मे अचानक ट्रक घूमने से तेज स्पीड में आ रही कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें 6 लोगों की मौ*त मौके पर ही हो गई। वहीं दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गैर इरादतन ह*त्या के मामले में सभी आरो*पियों को गिरफ्ता*र किया है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version