Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

पाले एवं शीत लहर से करें फसलों का बचाव

पाले एवं शीत लहर से करें फसलों का बचाव

जिले में तापमान गिरना शुरू हो गया है। जल्द ही पाले का प्रकोप सामने आ सकता है। सर्दी के मौसम में जिस रोज दोपहर से पहले ठण्डी हवा चलती है एवं हवा का तापमान जमाव बिन्दु से नीचे गिर जाए तथा दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाए एवं आसमान साफ रहे या आधी रात के बाद से ही हवा रूक जाए तो पाला पड़ने की संभावना रहती है। साधारणतया तापमान चाहे कितना ही नीचे चला जाये, यदि शीतलहर हवा के रूप में चलती रहे तो कोई नुकसान नहीं होता है, परन्तु यदि इसी बीच हवा चलना रूक जाये तथा आसमान साफ हो तो पाला पड़ता है जो कि फसलों के लिये नुकसानदायक है।
पाले से बचाव के लिये कृषि विभाग के सहायक निदेशक (विस्तार) सी.पी. बडाया ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार सीमित क्षेत्र वाले उद्यानों/नगदी फसलों में भूमि के ताप को कम न होने देने के लिये फसलों को टाट, पाॅलिथिन अथवा भूसे से ढक दें। वायुरोधी टाटियाँ, हवा आने वाली दिशा की तरफ यानि उत्तर-पश्चिम की तरफ बांधे। नर्सरी, किचन गार्डन एवं कीमती फसल वाले खेतों में उत्तर-पश्चिम की तरफ बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगायें तथा दिन में पुनः हटायें।
जब पाला पड़ने की सम्भावना हो तब खेत में सिंचाई करनी चाहिए। नमी युक्त जमीन में काफी देर तक गर्मी रहती है तथा भूमि का तापक्रम एकदम कम नहीं होता है। जिस दिन पाला पड़ने की सम्भावना हो, फसल पर 2 ग्राम गंधक प्रति लीटर पानी का घोल छिड़कें। एक छिड़काव का असर दो सप्ताह तक रहता है। यदि इस अवधि के बाद भी शीत लहर एवं पाले की संभावना बनी रहे तो छिडकाव को 15-15 दिन के अन्तर से दोहराते रहे या थायो यूरिया 500 की आधा ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी वाले घोल का छिडकाव करें।
सरसों, गेहूँ, चना, मटर, सब्जियों जैसी फसलों को पाले से बचाने में गंधक का छिडकाव करने से न केवल पाले से बचाव होता है, बल्कि पौधों में लौह तत्व की जैविक एवं रासायनिक सक्रियता बढ़ जाती है, जो पौधों में रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने एवं फसल को जल्दी पकाने में सहायक होती है।
फसलों को बचाने के लिए दीर्घकालीन उपाय के रूप में खेत की उत्तरी-पश्चिमी मेढों पर तथा बीच-बीच में उचित स्थानों पर वायु अवरोधक पेड़ जैसे शहतूत, शीषम, बबूल, खेजडी, जामुन आदि लगा दिये जायें तो पाले और ठण्डी हवा के झौंकों से फसल का बचाव हो जाएगा।

News Regarding crop protection from cold

निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी, सवाई माधोपुर द्वारा 21 युवाओं को 30 दिवसीय निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बीओबी, सवाई माधोपुर क्षेत्र के आरबीडीएम आर.पी. मीना, अग्रणी बैंक प्रबंधक के.एन. शर्मा, नेशनल एकेडमी आफ रूडसेटी सुरेश पंवार उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के लिये ऋण लेना चाहें तो उन्हें बीओबी द्वारा पूर्ण जानकारी दी जाएगी ताकि वे बैंक, जिला उद्योग केन्द्र, विभिन्न राजकीय वित्त निगमों आदि में लोन के लिये आवेदन कर सकें।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version