जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जिले के लिए आज दिन भी राहत भरा रहा। जिले में आज कोई नया कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं आया।
उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसके प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है। पाॅजिटिव मिले गंगापुर, बामनवास उपखंड क्षेत्र में जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आरआरटी एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। गंगापुर में 88 चिकित्सा टीमों में एपि सेंटर सहित बफर क्षेत्र में घर घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया है। कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने तथा क्वारंटाईन करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन क्षेत्रों को सील कर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर इसकी पालना करवाई जा रही है।
उन्होने बताया कि बामनवास क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आने वाले 74 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। यह सबसे बड़ी राहत की बात है।
सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 1466 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1280 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त रिपोर्ट में से 1272 नेगेटिव एवं आठ की पाॅजिटिव आई है। अभी 186 की रिपोर्ट आना शेष है।
सीईओ जिला परिषद ने बताया कि जिले में मध्यप्रदेश के अटके हुए माइग्रेन्ट व्यक्तियों में से 262 को प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए अपने प्रदेश में वहां से आई बसों से भिजवाया गया है।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक 28816 सूखी राशन सामग्री किट एवं 2 लाख 45 हजार 527 भोजन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है।
मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की मोबाइल टीमें भी विभिन्न एरियों में है जो घर घर जाकर इलाज में जुटी है। उन्होंने बताया कि जिले में लाॅकडाउन की पालना नहीं करने पर 2737 वाहन धारा 207 में सीज किए गए है, 1138 वाहनों का धारा 206 में चालान किए गए तथा 11 लाख 79 हजार 100 रूपए की पैनल्टी वसूली गई है।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एसीएम वर्षा मीना ने भी जानकारी दी।