Monday , 1 July 2024
Breaking News

कांग्रेस सरकार और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता – आरपी सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आज रविवार को रणथंभौर रोड़ स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पहले भारतीय जनता पार्टी के पटेल नगर स्थित कार्यालय पर जिला मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया।

 

Sawai Madhopur News Old relationship between Congress government and corruption - RP Singh

 

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता है। कहे तो दोनों एक दूसरे के पूरक है। गहलोत सरकार ने महा भ्रष्टाचार कर अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में पिछले 3 वर्षों में पहले नंबर पर है, सरकार के संरक्षण में अधिकारी और कांग्रेस के विधायको ने बेलगाम होकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। 5 साल लूट – झूठ और टूट की सरकार चली है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तहसीलदार, चीफ इंजीनियर एक्शियन, इंस्पेक्टर जैसे लोग रिश्वत एवं घूसखोरी के मामले में पकड़े जा रहे हैं। राज्य का हर पांचवा अधिकारी जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में सीएम के ओएसडी के कार्यालय में आग लग जाती है जो सबूत मिटाने का प्रमाण है। पेपर लीक घोटाले के कारण 70 लाख युवाओं का भविष्य खराब कर दिया।

 

 

 

आरपीएससी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए। आरपी सिंह ने कहा कि जन घोषणा पत्र में भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा किया। विकास की गंगा बहाने की जगह भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी। सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने राजस्थान में 20 लाख गरीबों को पक्की छत दी, 80 लाख से अधिक किसानों को 6000 प्रति वर्ष किसान निधि सम्मान दिया, महिलाओं के लिए 69 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए।

 

 

चार वंदे भारत ट्रेन दी, 23 मेडिकल कॉलेज दिए, दो एक्सप्रेस हाईवे दिए 17000 किलोमीटर की ग्रामीण सड़क बनाई रेलवे के विकास के लिए बजट में पहली बार इतिहास में राजस्थान को 5000 से 9500 करोड़ तक का बजट आवंटित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सुशिल दिक्षित जिला प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, मीडिया के संभाग समन्वयक प्रिंस भटनागर, विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version