प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव करेंगे कार्यक्रमों की शुरूआत
वर्तमान राज्य सरकार के गठन के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर 20 दिसम्बर से जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। कलेक्टर ने बताया कि 20 दिसम्बर को जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव सूचना केन्द्र में 2 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे। इस प्रदर्शनी में जिले समेत पूरे राज्य में हुये अभूतपूर्व विकास को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
इसी दिन प्रभारी मंत्री जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसमें जिले में गत 3 साल में हुये विकास, व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान, जनकल्याण, कोरोना प्रबंधन, प्रशासन गांवों के संग अभियान आदि में प्राप्त प्रगति और सफलता की कहानियों को दर्शाया गया है। जिला प्रभारी मंत्री 21 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर जिले में हुये विकास के सम्बंध में जानकारी देंगे तथा अगले 2 सालों में किये जाने वाले कार्यों, विकास परियोजनाओं के सम्बंध में जानकारी देकर पत्रकारों से योजना क्रियान्वयन, निगरानी के सम्बंध में फीडबैक लेंगे।
इसके अलावा 20 दिसम्बर को ही फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर किसान संगोष्ठी व फल फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 21 दिसंबर को चिकित्सा विभाग द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, नि:शुल्क दवा, जांच योजना के विशेष शिविर जिला मुख्यालय एवं गंगापुर सिटी में आयोजित होंगे।
22 दिसम्बर को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बच्चियों को स्वच्छता तथा उडान योजना के सम्बंध में जानकारी देने के लिए राजकीय महाविद्यालय में सगोष्ठी, ब्लॉक स्तर पर महिलाओं की गोष्ठी तथा नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 दिसम्बर को सार्वजनिक निर्माण विभाग जिले में स्थित गारंटी पीरियड वाली सड़कों का सर्वे कर गुणवत्ता की जांच करवाने के कार्य करेंगा।
24 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी, राजीविका और आरएसएलडीसी, एलडीएम बैंक प्रभारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रशिक्षण, लोन, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसम्बर को स्कूली बच्चों को विभिन्न पुलिस थानों के स्वागत कक्ष का दौरा करवा कर वहीं बालकों के अधिकार, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हैल्प लाइन की जानकारी दी जाएगी।
26 दिसंबर को पीएचईडी द्वारा जल जीवन मिशन के लिए गठित वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों की बैठकें करवाकर जानकारियां दी जाएगी। इसके साथ ही वन विभाग एवं आयुर्वेद विभाग की घर घर औषधि योजना एवं मेडि प्लांट प्रदर्शनी आयुर्वेद कार्यालय में आयोजित होगी। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।