Saturday , 29 June 2024
Breaking News

ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करने वाला शातिर कुलदीप जादौन गिरफ्तार, करीब एक करोड़ का मिला हिसाब

मानटाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने शातिर आरोपी कुलदीप जादौन निवासी सुभाष नगर रेल्वे कॉलोनी हाल निवासी हनुमान नगर हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करने वाले तथा क्रिकेट व केसिना गेम की आईडी बनाकर बेचने वाले आरोपी कुलदीप सिंह जादौन पुत्र गम्भीर सिंह निवासी सुभाष नगर रेल्वे कोलोनी हाल निवासी हनुमान नगर हाउसिंग बोर्ड जिला सवाई माधोपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ऑनलाइन सट्टा की खाईवाली करने वाले तथा क्रिकेट व केसिना गेम की आईडी बनाकर बेचने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने व कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी दीपक खण्डेलवाल के निर्देशन में थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा सूचना एकत्रित की गई तो आज शुक्रवार को सुचना मिली की कुलदीप सिंह जादौन घुडासी मोड़ के पास खाली मैदान में थार गाडी में बैठा हुआ है। सूचना मिलने पर मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा गठित एक टीम को भेजा। जिसने कार्य योजना बना कर घुडासी रोड के पास खाली जगह से थार गाड़ी में बैठे हुए कुलदीप सिंह जादौन को पकड़कर उसके हाथ में मिले मोबाइल को चैक किया तो गूगल हिस्ट्री में www.saffronexch.com नामक वेबसाइट खुली। जिससे आरोपी ने 99 लाख 22 हजार 611 रूपये की 168 व्यक्तियों की क्रिकेट एवं केसिनों की आईडी बनाकर दी है।

 

Online betting scammer Kuldeep Jadaun arrested in sawai madhopur

 

उक्त 168 आईडी धारक द्वारा इन गेम पर केड्रिट के हिसाब से सट्टा खेलते है, जीत हार के हिसाब से अपना कमिशन लेते है। इसके अलावा आरोपी के मोबाइल फोन में Mumbaimatka.online में 13 हजार 856 यूजर ग्राहक थे। जो इस एपलीकेशन पर सट्टा खेलते है। आरोपी कई लोगों से सट्टे पर अंक लगवाने कर खाईवाली करता है। इस प्रकार कुलदीप द्वारा वेबसाइट की आईडी दूसरे लोगों को बनवाकर उसमें पैसे की लिमीट डाल कर उनसे प्राप्त कर उनसे सट्टा खिलवाने का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर स्वयं कमीशन के रूप में राशि प्राप्त करता है। इसी प्रकार सट्टे के अंक लगवाने का प्लेटफार्म का एपलीकेशन बनाकर उनको टिप्स देने का कार्य कर उनसे राशि प्राप्त करता है। उक्त राशि स्वयं या अन्य के बैंक अकांउट मे प्राप्त करता है। जिससे उक्त मोबाइल फोन का बिल मांगा तो नहीं होना बताया।

 

मोबाइल धारक कुलदीप सिंह जादौन द्वारा हार – जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन सटटा लगाया गया है। उक्त शक्स द्वारा अपने मोबाइल नंबर एवं अन्य व्यक्ति के नाम से जारी सिम कार्ड/मोबाईल नंबर प्राप्त कर उक्त एप्लीकेशन बनाकर ऑनलाईन सट्टा/गेम पर बिड/दांव लगाकर पैसों का लेनदेन से अपने नाम से वॉलेट/बैंक अकाउंट का उपयोग अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिये किया जा रहा है, जिससे एक को लाभ व अनेक को हानि पहुंचती हैं जिसका मोबाइल व थार गाडी जप्त कर आरोपी कुलदीप सिंह को धारा 13 आर.पी.जी.ओ., 66 सी सूचना प्रौधोगिकी संषोधन अधिनियम 2008 में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा, अजित मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, बुद्धिप्रकाश कांस्टेबल, सूरज कुमार कांस्टेबल, नरेश कुमार कांस्टेबल, भरतलाल कांस्टेबल और राजकुमार कांस्टेबल सायबर सेल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version