शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा प्रदेश भर मे स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढती हुई संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना, डाॅ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला लेखा अधिकारी मनोज लुहारिया, हेल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, डीपीएम अर्बन प्रतीक शर्मा द्वारा स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता बढाने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया स.मा. की तरफ से बुधवार को पम्पलेट का विमोचन किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ ने अस्पतालों में पहुंचनें वाले जुकाम खांसी के मरीजों की की गहनता से स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं, जिससे स्वाइन फ्लू के मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सके। उन्होनें स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए उचित कार्यवाही की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें अस्पताल में अलग से भर्ती करने के लिए अलग वाॅर्ड का इंतजाम करने, रोकथाम उपचार जांच सेवाओं के तहत सुरक्षा मास्क, जांच उपकरणों के साथ ही उपचार में काम में आने वाली आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सैंपल लेकर तुरंत जांच करवाने, दवा की उपलब्धता बनाए रखने के लिए जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि साथ ही जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे स्वाइल फ्लू को अधिक फैलने से रोका जा सके। इससे बचाव में सावधानियां, हर स्तर पर जागरूकता, व्यापक जनचेतना की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है बस लक्षण दिखाई देते ही तुरंत समय पर जांच व डाॅक्टर से इलाज करवाएं। जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक की सलाह पर निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध है। किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार, गले में दर्द, तेज सिर और बदन दर्द, नाक का ज्यादा बहना, गले में खराष खांसी, सांस लेने में कठिनाई दस्त उल्टी, लगातार छींक आना जैसे लक्षण होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं व पूरा इलाज लें एवं संस्था के पब्लिक हैल्थ मैनेजर ने बताया कि सभी क्षेत्र की आशओं को अपनी अपनी कच्ची बस्तियों में जाकर सभी को पम्पलेट देकर स्वाईन फलू के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को एवं आउटरीच कैम्पों में सभी मरीजों को स्वाईन फलू एवं बीमारियों के बचाव हेतु जागरूक किया जाएगा एव उक्त संस्था तथा नगर परिवार कल्याण केन्द्र पर आउटडोर पर पम्पलेट का वितरण आज से शुरू कर दिया गया ह।
स्वाइन फ्लू होने पर यह करें:-
1. खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक को रूमाल व टिश्यू से ढक कर रखें।
2. अपनी नाक,आंखें और मुंह को छूने के पहले व बाद में हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं।
3. खांसी, बहती नाक, छींक व बुखार जैसे फ्लू के लक्षणों से प्रभावित लोगों से दूरी बनाएं।
4. भरपूर नींद लें और डाॅक्टर के निरंतर संपर्क में रहें।
5. खूब पानी पीएं व पोषक भोजन खाएं।
6. घर के दरवाजों के हैंडल, की बोर्ड मेज आदि को साफ रखें।
स्वाइल फ्लू होने पर यह नहीं करें:-
1. डाॅक्टर से पूछे बगैर दवाएं न लें।
2. इस्तेमाल किए गए टिश्यू या रूमाल को खुले में न डालें।
3. स्वाइन फ्लू प्रभावित जगह पर फेस मास्क लगाए बगैर न जाएं।
4. रोगी से हाथ न मिलाएं, न ही गले मिलें।
5. घर के आस पास गंदगी न रखें।
6. भीड भाड वाले स्थानों पर जाने से बचें।
7. बिना मास्क स्वाइन फ्लू वाले रोगी के निकट न रहें।