Sunday , 7 July 2024

अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण बैठे धरने पर

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोठड़ा के गांव जयसिंहपूरा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर गुस्साएं ग्रामीण तहसील परिसर मे धरने पर बैठ गए।
ग्रामीण नागाराम गुर्जर, कमलसिंह, सियाराम नागाराम, प्रभुलाल, सुरेश, रमेश, कमलसिंह आदि नें बताया कि जयंसिंहपुरा के किसान काश्तगार है। जयसिंहपुरा में चारागाह, सिवायचक गैर मुमकिन बेहड भूमि रकबा 114 बीघा 12 बीस्वा है तथा आबादी भूमि कुल 150 बीघा भूमि है। जिसमे ग्राम जयसिंहपुरा की स्थित है। गांव में पशुओं के चरनें एंव आबादी विस्तार तथा नवीन सरकारी भवनों के लिए है चरागाह एवं आरक्षित भूमि है जिस पर भूमाफियाओं तथा कुछ आवन्टीत काश्तगारों नें आवटंन व खातेदारी भूमि से ज्यादा पर कब्जा कर रखा है। चारागाह भूमि पर ही पक्के निर्माण कर काश्त की जा रही है।

people protest due to no action on encroachment in khandar

ग्रामीणों ने बताया कि जयसिंहपुरा के ग्रामीण 15 वर्ष से चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी, जिला कलक्टर, सिविल कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पटवारी व गिरदावर की मिली भगत से गलत तरमीम का हवाला देकर रिपोर्ट को अटकाया जा रहा है। अतिक्रमियों को विरोध करने पर बलात्कार, चोरी जैसे संगीन अपराध मे ग्रामीणों को फसाया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणो नें बताया कि प्रशासन चारागाह भूमि और आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तुरन्त हटाकर जयसिंहपुरा के लोगों के सामने समस्त खसरा नम्बर 5 का सीमाज्ञान करवाकर ग्रामीणों को मौके पर ही कब्जा देकर अतिक्रमियों को बेदखल करवाया जाए। तब ग्रामीण धरने से हटेंगे।
ग्रामीणो नें बताया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बात नहीं मानने पर ग्रामीण बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version