Monday , 1 July 2024
Breaking News

लॉक डाउन की सख्ती से करें पालना

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में 31 मार्च 2020 तक लॉक डाउन (पूर्णतः बंद) की सख्ती से पालना करवाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है। इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, एसएचओ, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को महामारी के संकट से निपटने के लिए लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं आने देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों, दुपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में बिना अनुमति वाहन बाहर आता है तो उसके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) से आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए 31 मार्च 2020 तक लॉक डाउन घोषित गया है। जिसकी जिले में भी अनुपालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस लॉक डाउन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं आमजन के सहयोग से पूर्ण रूप से सफल बनाना है जिससे कोरोना वायरस महामारी के संकट से बचाव किया जा सके। जिले में आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त सरकारी कार्यालय, अर्द्धसरकारी उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाएं, राजकीय निगम, मण्डल एवं समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, वर्कशाप, गौदाम एवं सार्वजनिक परिवहन क्रमशः रोड़वेज, सिटी परिवहन, प्राईवेट बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि पूर्णतः बन्द रहेंगे।

people  follow strict lock down corna virus update

अफवाह व कालाबाजारी पर करें कार्यवाही:- कलेक्टर डॉ. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक व एसएचओ को निर्देश दिए कि कोई अनावश्यक बाहर नहीं रहे, धारा 144की पालना हो, लोग एकत्र नहीं हो। चाय, पान की दुकानें सहित प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों को बंद करावें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संबंधी झूठी खबर, अफवाह व भ्रामक जानकारी देने वालों एवं बंद के दौरान कालाबाजारी करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति बाहर से जिले में आए तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर उसकी स्क्रीनिंग कराई जानी चाहिए। समस्त क्षेत्रों में लाउडस्पीकर व माईक के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए।

ये हैं आवश्यक सेवाएं:- कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षाम, आयुर्वेद, पशु चिकित्सालय, गृह, वित्त, कार्मिक एवं जिला प्रशासन, बिजली, पेयजल, स्थानीय नगरीय निकाय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सूचना एवं जनसम्पर्क, सूचना प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम विभाग, पुलिस, होमगार्ड, जेल, एफएसएल, जिला प्रशासन, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत (केवल आवश्यक शाखाएं), क्षेत्रीय व जिला परिवहन कार्यालय, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम के गोदाम, सामान्य प्रशासन, स्टेट मोटर गैराज, विधि विभाग आवश्यक सेवाओं में शामिल है। आवश्यक सेवाओं वाले विभागों को छोडकर अन्य सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की स्थिति घर से कार्य करने की रहेगी इनको आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। कोई भी सरकारी कार्मिक विशेष स्थिति के अलावा अवकाश या मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

इन पर नही रहेगा प्रतिबंध:- जिले में 31 मार्च तक बन्द के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, सभी प्रकार के चिकित्सकीय संस्थान, मेडिकल स्टोर, औषधि एवं सर्जिकल आईटम्स के विनिर्माता, पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस, बोटलिंग प्लान्ट, एजेन्सी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें, किराना, जनरल प्रोविजनल स्टोर, आटा चक्की, डेयरी एवं दूध वितरण केन्द्र, फल-सब्जियां की दुकानें, बैंक, एटीएम, प्रेस एवं मीडिया के कार्यालय एवं प्रतिष्ठान, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाएं, विद्युत उत्पादन ईकाई पर प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। जिले में समस्त मेडिकल स्टोर व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी दुकाने 24 घंटे कार्यरत रहेंगी।

घर-घर सर्वे एवं वेरिफिकेशन:- सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने सीएमएचओ कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-235011 सहित ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोरोना संदिग्ध अथवा किसी में इसके लक्षण मिलने पर तुरंत सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे करते हुए विदेश एवं बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी ली जानी चाहिए और यदि ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है उसे होम आईसोलेशन में रखना जरूरी है। साथ ही बुखार व सूखी खांसी के मरीजों को चिन्हित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है एवं एम्बुलेंस कोरोना वायरस संदिग्ध हेतु सुरक्षा उपकरणों सहित कार्यरत हैं।
जिले में अब तक कोरोना को कोई पॉजिटिव नहीं आया है। जिले में 4 सेंपल प्रक्रियाधीन, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में 364 टीमें घर घर सर्वे कर रही है। टीम ने आज तक 2 लाख 49 हजार 988 लोगों का सर्वे किया है।

परिवहन व्यवस्था:- जिला कलेक्टर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान समस्त सार्वजनिक यात्री परिवहन वाहन, समस्त निजी, दुपहिया वाहन, यात्री वाणिज्यिक वाहन, बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बाईक आदि बंद रहेंगे। इस दौरान एम्बुलेंस, ऐसे वाणिज्यिक यात्री वाहन जिनको आपातकालीन उपयोग हेतु अधिकृत अधिकारी द्वारा परमिट जारी किया गया हो, चिकित्सालय से घर व घर से चिकित्सालय छोड़ने हेतु टेक्सी, ऑटो जो संबंधित उपखंड अधिकारी से परमिट प्राप्त किया हो बंद से मुक्त रहेंगे।

जिला, उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम कार्यरत:- जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के संबंध में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर क्रमशः 07462.220201 व 07462-235011 पर चौबीस घंटे कार्यरत है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक स्तर पर 07462.222999, उपखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संचालित है। चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय पर फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 भी स्थापित नियत्रंण कक्ष पर संपर्क कर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं।

कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोएं, प्रशासन ने की व्यवस्था:- जिले में लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएं, इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर एवं सवाई माधोपुर में नगर परिषद की ओर से वार्डवाइज पार्षद एवं अन्य की कमेटी बनाई गई है। किसी वार्ड में कोई भूखा नहीं सोएं, इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी नगर परिषद कार्यालय सवाई माधोपुर में दूरभाष नंबर 07462-222550, गंगापुर में 07463-234030 पर बनाया गया है। समिति ऐसे लोगों को भामाशाहों के सहयोग एवं प्रशासन के माध्यम से भोजन के पेकेट उपलब्ध करवा रही है। इसी प्रकार गांवों में भी ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच के माध्यम से समिति द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version