Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को मिले अधिक से अधिक लाभ : कलेक्टर

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला आज गुरुवार को बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय बामनवास एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षएण कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर बामनवास क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड कार्यालय बामनवास का निरीक्षण के दौरान बकाया कार्यों के निस्तारण की स्थिति, नामांतरण, सीमाज्ञान, सीलिंग, सरप्लस भूमि, पेंशन कार्य एवं ऑनलाईन भूमि रिकॉर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए।

 

 

साथ ही विभिन्न अनुभागों की फाइलों का निरीक्षण किया तथा फाइल निस्तारण, फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के सम्बंध में प्रभारियों को टिप्स भी दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में आए परिवादियों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में फीडबैक लिया। इसके बाद तहसील कार्यालय बामनवास का निरीक्षण कर कानूनगो, पटवारी, राजस्व रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर रिकॉर्ड दाखला, गैर खातेदारी से खातेदार के अधिकार एवं ऑनलाईन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने उपखण्ड कार्यालय में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार जानकारी ली। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पेंडिंग कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

 

People should get maximum benefit of public welfare schemes- Collector

 

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने, गन्दगी नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने बैठक में बामनवास क्षेत्र के हैण्डपम्पों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। सर्वे के आधार पर 3 श्रेणी बनाई जाएगी, चालू हैंडपम्प, मरम्मत योग्य हैंडपम्प तथा बिल्कुल खराब हैंडपम्प। मरम्मत योग्य हैंडपम्पों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने तथा बिल्कुल खराब हो चुके हैंडपम्पों के स्थान पर नियमानुसार नये हैंडपम्प के प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीएम को पर्यवेक्षण करने तथा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रेंडमली वेरिफिकेशन करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने रसद विभाग के अधिकारी से एनएफएसए में राशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित करने तथा अब तक चिन्हित सरकारी कर्मचारियों से हुई रिकवरी की जानकारी प्राप्त कर रिकवरी में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

 

इसी प्रकार डीओआईटी के अधिकारी से अवैध वसूली करने वाले ई-मित्र संचालकों के लाईसेंस निरस्त करने, इसके लिये औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आधार, जनाधार नामांकन, डेटा अपडेशन के सम्बंध में भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधिकारियों से राज्य बजट घोषणा-2021-22 तथा 2022-23, किसान मित्र ऊर्जा योजना-2021 की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने नियमित बिल जमा नहीं करवाने वाले किसानों से समझाइश कर बिल जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने बिजली के ट्रांसफार्मर के आस-पास साफ-सफाई करवाने तथा सुरक्षा मानकों की पूर्ण पालना के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी के रिक्त पद, जिन्हें स्थानीय स्तर पर भर्ती कर भरा जाना है, को एक महीने के अन्दर भरने के निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version