Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

मतदान दिवस पर ड्यूटी करने वाले कार्मिक और मीडियाकर्मी फेसीलिटेशन पर दे सकेंगे वोट

अजमेर :- राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले आवश्यक सेवाओं के कार्मिक एवं भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडियाकर्मी 19 से 21 नवम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर बनाए गए फेसीलिटेशन सेन्टर पर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने गत मंगलवार को आवश्यक सेवाओं पर नियोजित रहने वाले कार्मिकों एवं मीडियाकार्मियाें के मतदान की तैयारियों संबंधी बैठक ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं में नियोजित कार्मिकों को फेसीलिटेशन सेन्टर से मतदान करने की सुविधा रहेगी। ऐसे कार्मिक 19 से 21 नवम्बर तक फेसेलिटेशन सेन्टर से मतदान कर सकेंगे। यह फेसीलिटेशन सेन्टर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी के स्तर पर तैयार किए जाएंगे।

 

Personnel and media persons on duty on polling day will be able to vote at the facility

 

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में (शहर के भीतर स्थानीय रूट बस सेवाओं को छोड़ कर) चालक व परिचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवा, अग्निशमन सेवाएं, जयपुर मेट्रो, ऊर्जा विभाग और उनके अधीन निगमों में तैनात इलेक्ट्रीशियन व लाइन मैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई सेवा में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान राज्य दुग्ध संघ एवं दुग्ध सहकारी समितियों में दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिक एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी भी फेसीलिटेशन सेन्टर से मतदान कर सकेंगे। फेसेलिटेशन सेन्टर ऐसे कार्मिकों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो अपनी सेवाओं के कारण मतदान वाले दिन मतदान नहीं कर पाते हैं। चुनाव आयोग ऐसे कार्मिकोें का भी शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहता है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमे उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version