Monday , 1 July 2024
Breaking News

मणिपुर यौन उत्पीड़न मामले पर बोले पीएम मोदी – देश की बेइज्जती हो रही है, दोषी बख़्शे नहीं जाएंगे

संसद का मॉनसून सत्र आज गुरुवार से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले दिन संसद में पहुंचकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की, ”मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है। ये घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।”

PM Modi said on the Manipur sexual harassment case - the country is being insulted, the guilty will not be spared

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की, ”घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की, ”मैं देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि दोषियों को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।”

जानकारी के अनुसार मणिपुर में लगभग हिंसा तीन महीनों से जारी है। इस बीच गत बुधवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों का ध्यान फिर मणिपुर की तरफ खींच लिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मणिपुर में पुरुषों की एक भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर दौड़ाते दिख रहे हैं।

मणिपुर पुलिस ने बताया है कि इस मामले में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। इस मामले में कांग्रेस पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रही थी और सरकार की आलोचना कर रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा:-

  1. मॉनसून सत्र में आप सबका स्वागत है। सावन का पवित्र मास चल रहा है। इस बार तो डबल सावन है। सावन का महीना पवित्र कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए उन बिलों का ज़िक्र किया, जो संसद में इस मॉनसून सत्र में पेश किए जाने हैं।
  3. मुझे उम्मीद है कि सब इस समय का उपयोग करेंगे।
  4. संसद में हर सांसद की जो जिम्मेदारी है, जो बिल हैं उसकी चर्चा करना अनिवार्य है।
  5. चर्चा जितनी ज्यादा पैनी होती है, उतना जनहित में दूरगामी परिणाम देने वाली होती है।
  6. संसद में हमारे जो सांसद आते हैं वो संसद से जुड़े होते हैं। जनता के दुख दर्द समझने वाले होते हैं। ऐसे में जब चर्चा होती है तो ज़ड़ों से जुड़े विचार आते हैं।
  7. इस सत्र में लाए जा रहे बिल जनता से जुड़े हुए हैं।
  8. परंपरा रही है कि जब विवाद हो तो संवाद से सुलझाया जाएगा।

सोर्स बीबीसी न्यूज हिन्दी 

 

यह भी पढ़ें :- “अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे – मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट”

 

अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे – मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version