Monday , 8 July 2024

अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

इकरार अहमद हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने शैलेन्द्र उर्फ शिबा पुत्र राधेश्याम निवासी चंदेलीपुरा थाना मण्डरायल जिला करौली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदेई मोड़ पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार नन्दराम सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने जितेन्द्र सिंह उर्फ लाला पुत्र रणजीत सिंह नरुका निवासी राजपूत कॉलोनी कोटा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना रवांजना डूंगर पर ताहि में अलग-अलग मामले में दर्ज किये गये थे।

 

ध्वनि प्रदूषण करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-

 

सुरेश चन्द एएसआई चौकी खिरनी ने सदाब पुत्र सदीक निवासी खिरनी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान ग्राम खिरनी में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना बौंली पर आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया। रायसिंह एएसआई थाना बौंली ने शिवप्रकाश पुत्र जगदीश निवासी बौंली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान कस्बा बौंली से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना बौंली पर आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया। कमलेश एएसआई थाना मलारना डूंगर ने पिन्टूलाल पुत्र भरतलाल निवासी रामगढ़ मुराड़ा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएचसी मलारना डूंगर से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना मलारना डूंगर पर आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

 

 

दौलत सिंह एएसआई थाना मलारना डूंगर ने राकेश पुत्र राधेश्याम निवासी दौनायचा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएचसी मलारना डूंगर से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना मलारना डूंगर पर आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया। कप्तान सिहं सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने संजय पुत्र गौरी शंकर निवासी लोदीपुरा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान रामसिहं अस्पताल के सामने से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

 

Police arrested 13 Accused in sawai madhopur

 

जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तारः-

 

जितेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने बजरंगा पुत्र कन्हैया लाल निवासी वजीरपुर, तेजराम पुत्र नोनदया निवासी वजीरपुर, गफूर पुत्र बच्ची खां निवासी वजीरपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान ग्राम टेलर वाली गली कस्बा वजीरपुर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 720 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर  आरपीजीओ एक्ट में थाना वजीरपुर पर मामला दर्ज किया गया।

सट्टे की खाईवाली करता 1 आरोपी गिरफ्तारः-

 

रामेश्वर कांस्टेबल थाना पीलौदा ने जीतेन्द्र पुत्र नमोनरायण मीना निवासी खण्डीप को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी मौहचा स्कूल के पास में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1375 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना पीलौदा पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

अवैध देशी शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

नेमीचन्द हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने आकाश पुत्र मुकेश निवासी सग्रांमपुरा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी नीमली खुर्द रोड़ पर शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 47 पव्वे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

किरोड़ीलाल एएसआई थाना बौंली ने कुन्जीलाल पुत्र हरिचन्द मीना निवासी जस्टाना को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम जस्टाना पर शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना बौंली पर प्रकरण दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version